Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में बस पलटी-छत उड़ी, 12 यात्री घायल-चार की हालत गंभीर

13 passengers injured as bus going to Baberu overturns in Banda

समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में आज सोमवार को एक प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में जा पलटी। यह बस सवारियां लेकर बबेरू और कमासिन जा रही थी। बताते हैं सुबह लगभग 7 बजे मुरवल के पास बस अनियंत्रित हो गई। इसके बाद किनारे जाकर पलट गई। हादसे में बस में सवार 12 यात्री घायल हो गए।

सुबह मुरवल के पास हुआ हादसा

13 passengers injured as bus going to Baberu overturns in Banda

इनमें से 4 की हालत थोड़ी गंभीर बताई जा रही है। यात्रियों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे। सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंच गई। सीओ सौरभ सिंह ने पहुंचकर घटना का मौका मुआयना किया।

13 passengers injured as bus going to Baberu overturns in Banda

घायलों को बस से निकालकर एंबुलेंस के जरिए अस्पताल भिजवाया गया। वहां से 4 यात्रियों को गंभीर हालत में बांदा के रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।  प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बस की रफ्तार ज्यादा थी। हादसे के बाद बस का उपरी हिस्सा टूटकर अलग हो गया।

ये भी पढ़ें: बांदा में ओवरलोड बालू लदा ट्रक घर में घुसा, एक की मौके पर मौत-दो घायल

बांदा में बाइक सवार छात्र को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंदा, मौत से परिवार में कोहराम