
समरनीति न्यूज, लखनऊ: राजधानी लखनऊ से एक बेहद शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। लखनऊ बंथरा इलाके में गुरुवार देर रात चलती कार में 3 युवकों ने एक ब्यूटीशियन युवती और उनकी चचेरी नाबालिग बहन से दुष्कर्म का प्रयास किया। युवतियों के विरोध करने पर तीनों ने उन्हें बुरी तरह से मारापीटा। बताते हैं कि इस बीच कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इससे ब्यूटीशियन युवती की मौत हो गई। वहीं उनकी चचेरी बहन घायल हो गई।
कार पलटने से एक युवती की मौत
ब्यूटीशियन महिला के पति ने कार सवार उन्नाव निवासी अजय, विकास और आदर्श के खिलाफ पत्नी पर हमला करने और वारदात को सड़क हादसा बनाने के लिए गाड़ी को चबूतरे पर चढ़ाकर पलटाने की
ये भी पढ़ें: UP: मंगेतर के सामने सामूहिक दुष्कर्म, BJP नेता समेत 8 दरिंदे गिरफ्तार-पीड़िता के घर अधिकारी..
रिपोर्ट लिखाई है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ दुष्कर्म की कोशिश और गैर इरादतन हत्या का केस भी दर्ज किया है। इनमें से एक आरोपी पकड़ लिया गया है। बाकी दोनों फरार हैं।
धमकी देकर फरार हुए आरोपी
बताते हैं कि उन्नाव के रहने वाले पत्नी के परिचित अजय नाम के व्यक्ति ने फोन पर बंथरा के रमदासपुर के सुधांशु के मेहंदी लगाने के लिए बुलाया था। आरोपी सुधांशु की शुक्रवार को बारात जानी थी। लौटते समय तीनों ने युवतियों के साथ गाड़ी में ही दुष्कर्म का प्रयास किया। विरोध पर बुरी तरह से पीटा। फिर गाड़ी पलटा दी। इससे महिला की मौत हो गई। तीनों आरोपी दूसरी युवती को मुंह खोलने पर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। एसीपी कृष्णानगर विकास पांडेय का कहना है कि नामजद आरोपी आदर्श को गिरफ्तार कर लिया गया है। सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। फरार अभियुक्तों की तलाश में दबिशें दी जा रही हैं।
UP: महिला से दरिंदगी-घर के बाहर से उठा ले गया दरिंदा-पुलिस ने किया गिरफ्तार