Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

यूपी में 6 डीएम समेत 16 IAS अफसरों के तबादले, अयोध्या-बदायूं के डीएम बदले

16 IAS officers including 6 DMs transferred in UP, DMs of Ayodhya and Badaun changed
डीएम बदायूं निधि श्रीवास्तव

समरनीति न्यूज, लखनऊ: योगी सरकार ने आईएएस अधिकारियों की एकऔर सूची जारी की है। तबादलों का सिलसिला बड़े पैमाने पर जारी है। यूपी में बीते दो दिन में कुल 25 आईएएस का तबादला हो चुका है। मंगलवार को 16 आईएएस अधिकारियों के तबादले की एक और सूची जारी हुई है।

निधि श्रीवास्तव विशेष सचिव उच्च शिक्षा बनीं

अयोध्या, बदायूं, अमेठी और कन्नौज समेत 6 जिलों के डीएम बदले गए हैं। चंदौली के डीएम निखिल टीकाराम फुंडे को अयोध्या का जिलाधिकारी बना दिया गया है। बदायूं की डीएम रहीं निधि श्रीवास्तव को अब विशेष सचिव उच्च शिक्षा विभाग बनाया गया है।

यहां पढ़ें पूरी तबादला सूची

16 IAS officers including 6 DMs transferred in UP, DMs of Ayodhya and Badaun changed

ये भी पढ़ें: IAS Transfer: देर रात 9 IAS अधिकारियों के तबादले, पढ़ें पूरी सूची 

ये भी पढ़ें: Lucknow: IAS विजय किरण आनंद बने इन्वेस्ट यूपी के नए CEO

लखनऊ में लोकबंधु अस्पताल में भीषण आग, भयावह हालात में सुरक्षित बचाए गए मरीज