Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

UP: 3 बच्चों की मां ने इंटर के छात्र से की शादी, धर्म बदलकर शबनम से बनी शिवानी

Shabnam fell in love with an intermediate student in Amroha

समरनीति नयूज, लखनऊ: उत्तर प्रदेश में प्रेम-प्रसंग का अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। 3 बच्चों की मां 26 वर्षीय महिला का दिल 12वीं के छात्र पर आ गया। उसने पति और 3 बेटियों को छोड़कर युवक से शादी रचा ली। इतना ही नहीं धर्म बदलकर शबनम से शिवानी बन गईं। युवक से मंदिर में शादी कर ली है। दोनों ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें शादी से बेहद खुश होने की बात कही है।

Video Post कर कही ये बातें..

Shabnam fell in love with an intermediate student in Amroha

साथ ही कहा है कि उसे और उसके पति को अब परेशान न किया जाए। दरअसल, यह पूरा मामला उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के सैदनगली नगर पंचायत का है। बताते हैं कि महिला की शादी करीब 8 साल पहले सैदनगली नगर पंचायत के एक मोहल्ले के युवक से हुई थी। उसकी 3 बेटियां हैं। एक साल पहले पति सड़क हादसे में घायल हो गया।

Shabnam fell in love with an intermediate student in Amroha

इसके बाद घर पर ही रहने लगा। इसी बीच महिला शबनम का मोहल्ले के ही दूसरे समुदाय के इंटर के एक छात्र से प्रेम प्रसंग शुरू हो गया। दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गईं। इसके बाद महिला युवक के साथ रहने की जिद करने लगी। बताया जा रहा है कि इस बात को लेकर कुछ दिन पहले पंचायत भी हुई।

पति को तलाक दे चुकी है शबनम

फैसला हुआ कि महिला जिसके साथ चाहे रह सकती है। चर्चा है कि महिला अपने पति को पहले ही तलाक दे चुकी थी। अब सोमवार को महिला ने

ये भी पढ़ें: प्रधानाध्यापक के खिलाफ शिक्षिका से छेड़छाड़ की रिपोर्ट, यह है पूरा मामला..

कैमरे के सामने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया। उसने कहा है कि वह अपनी मर्जी से दूसरी शादी कर ली है। अब वह शबनम से शिवानी बन गई है। उसे और उसके पति को परेशान न किया जाए। पूरे क्षेत्र में मामला काफी चर्चा में है।

Seema haider : सीमा हैदर ने PM Modi और CM Yogi को भेजी राखियां, लगाए जय श्रीराम के नारे

सीमा हैदर-सचिन मामले में ATS की बड़ी कार्रवाई, बुलंदशहर से दो भाइयों को उठाया