समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में लोक निर्माण विभाग (PWD) द्वारा शहर में कराए जा रहे सड़कों के चौड़ीकरण पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। वजह है कि जिन सड़कों का चौड़ीकरण हो रहा है, वहां न तो पूरी तरह से अतिक्रमण हटाया गया है। न ही विद्युत पोल-ट्रांसफार्मर और विज्ञापन पोल शिफ्ट किए गए हैं।
शहर की जेल रोड का चौड़ीकरण भी सवालों के घेरे में रहा
जेल रोड चौड़ीकरण में बरती गई अनियमितता के हालात संकटमोचन मंदिर मार्ग पर भी दिख रहे हैं। जल्दबाजी में मानकों को दरकिनार कर चौड़ीकरण हो रहा है। आम लोगों में भी इसे लेकर चर्चा है।
जेल रोड पर यहां-वहां सड़क को बेतरतीब ढंग से चौड़ीकरण किया गया है। शासन जांच करा ले तो अधिकारी भी कार्रवाई के लपेटे में आ जाएंगे।
अशोकलाट तिराहे से मुक्तिधाम तक हो रहा चौड़ीकरण
अब अशोकलाट से मुक्तिधाम तक हो रहे चौड़ीकरण पर सवाल उठ रहे हैं। बताते चलें कि इस समय बांदा में जेल रोड, अशोकलाट से मुक्तिधाम और पल्हरी से कालूकुआं चौराहे तक सड़क चौड़ीकरण
ये भी पढ़ें: Lucknow: शासन की कार्रवाई, PWD के दो अधीक्षण और एक मुख्य अभियंता हटाए गए
का काम हो रहा है। पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड के अवर अभियंता अजय कुमार का कहना है कि चौड़ीकरण की रफ्तार सुस्त नहीं है। विद्युत पोल शिफ्ट किए जा रहे हैं। जल्द ही इस काम को पूरा कर लिया जाएगा।
सीएम योगी बोले, ‘पैसा लेकर भागा तो पाताल से भी ढूंढ लाएंगे’…अंसल ग्रुप के मालिक पर मुकदमा