Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

पहले ATM से छेड़छाड़ कर मशीन में रुपए फंसाते, फिर पार कर देते हजारों की नगदी-3 गिरफ्तार

3 youths from Fatehpur arrested for tampering with ATM in Banda

समरनीति न्यूज, बांदा: बैंक के एटीएम से छेड़छाड़ कर रुपए निकालने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को बांदा पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। शहर के बंगालीपुरा स्थित आईडीबीआई बैंक परिसर के एटीएम से छेड़छाड़ कर कैश ट्रैपिंग (रुपये फंसाने) के 3 शातिर आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा है। ये तीनों आरोपी पड़ोसी जिले फतेहपुर के रहने वाले हैं।

CCTV फुटैज से हुआ खुलासा

मामले में शाखा प्रबंधक अतुल कुमार ने कोतवाली में 1 अप्रैल को तहरीर दी थी कि 9 और 14 मार्च को बैंक परिसर में स्थित एटीएम से नगदी चोरी हुई है। सीसीटीवी फटैज की जांच में पता चला कि कैश ट्रैपिंग कर नगदी चुराई गई है।

ये भी पढ़ें: बांदा: 3 युवतियों से रेप के हाई प्रोफाइल केस में लोकेंद्र गिरफ्तार-स्वतंत्र साहू का कोर्ट में सरेंडर

पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल का कहना है कि पकड़़े गए तीनों शातिर बदमाश फतेहपुर जिले के बाबूपुर निवासी हिमांशु पटेल, शुकलनपुर के आकाश पटेल व विवेक पटेल को पुलिस ने बांदा में ओवरब्रिज कालूकुआं रमा वाटिका के पास से गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से 28 हजार 500 रुपए, एक मास्टर की, प्लास्टिक शटर बरामद हुआ है। तीनों को पूछताछ के बाद जेल भेजा जा रहा है।

सीतापुर: बांदा के आबकारी निरीक्षक सुसाइड केस में हैंडराइटिंग मिलाएगी पुलिस