

समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में आज हादसों का बुधवार रहा। अलग-अलग हादसों में बाइक सवार तीन युवकों की दर्दनाक ढंग से मौत हो गई। वहीं एक घायल महिला को डाक्टरों ने कानपुर रेफर कर दिया। हादसों से परिवारों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जानकारी के अनुसार, तिंदवारी थाना क्षेत्र के जसईपुर गांव के सत्य प्रकाश (28) दो दिन पहले अपनी ससुराल बांदा शहर के बिजलीखेड़ा मोहल्ले में गए थे।
पिकअप ने मारी बाइक को टक्कर
बेटे का स्कूल में एडमीशन कराने के बाद वह आज सुबह वापस घर लौट रहे थे। बताते हैं कि तभी सैमरी के पास सामने से आ रही पीकप गाड़ी से उनकी बाइक की टक्कर हो गई। वह गंभीर रूप से घायल हो गए। जिला अस्पताल में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। मृतक अपने पीछे पत्नी प्रीति के अलावा एक बेटे को छोड़ गए हैं।
तेज रफ्तार में आपस में टकराईं बाइकें
उधर, एक अन्य हादसे में आज चिल्ला थाना क्षेत्र के बगिया गांव के पास दो बाइकों में आमने-सामने टक्कर हो गई। इसमें एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई।
ये भी पढ़ें: सीतापुर: बांदा के आबकारी निरीक्षक सुसाइड केस में हैंडराइटिंग मिलाएगी पुलिस
दूसरा घायल हो गए। मृतक की पहचान चिल्ला के सहूरपुर गांव के अतुल (32) के रूप में हुई है। तीसरा हादसा आज बुधवार शाम को हुआ।
मटौंध रोड पर इंदिरापुरवा के पास घटना
मटौंध थाना क्षेत्र के गोयरा मुगली गांव के सईद खां (25) बुधवार को पड़ोसी महिला जलीसा (50) को बाइक से लेकर बांदा आए थे। शाम को यहां से लौट रहे थे। इंद्रापुरवा के पास ट्रक ने टक्कर मार दी। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया। सईद ने दम तोड़ दिया। वहीं महिला को कानपुर रेफर कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें: UP: 3 युवतियों से रेप के हाई प्रोफाइल केस में लोकेंद्र गिरफ्तार-स्वतंत्र साहू का कोर्ट में सरेंडर
UP: 3 युवतियों से रेप के हाई प्रोफाइल केस में लोकेंद्र गिरफ्तार-स्वतंत्र साहू का कोर्ट में सरेंडर
