Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

दर्दनाक: बांदा में हादसा, कृषि विभाग के कर्मचारी की मौत

Accident in Banda
सांकेतिक फोटो।

समरनीति न्यूज, बांदा: बाइक से घर जा रहे कृषि विभाग के गोदाम प्रभारी की हादसे में जान चली गई। घटना से मृतक की पत्नी और मां का रो-रोकर बुरा हाल है। बताते हैं कि बाइक में अज्ञात वाहन की टक्कर से हादसा हुआ। पुलिस का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, अतर्रा थाना क्षेत्र के कुषमा गांव के मजरा पर्वत पुरवा के कुबेर (27) पुत्र बरातीलाल कृषि विभाग में कार्यरत थे।

चित्रकूट के मऊ में थी तैनाती

वह वर्तमान में चित्रकूट जिले की मऊ तहसील में बीच गोदाम में प्रभारी के पद पर तैनात थे। बताते हैं कि कर्वी से घर लौट रहे थे। इसी दौरान बिसंडा थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। घायल हालत में उन्हें बिसंडा स्वास्थ केंद्र ले जाया गया।

ये भी पढ़ें: ‘समरनीति न्यूज’ की खबर का बड़ा असर: DM ने पूरी टीम के साथ साड़ी-खप्टिहाकला खदानों पर मारा छापा

वहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। उनके पास मिली डायरी में लिखे मोबाइल नंबर से परिजनों तक सूचना पहुंचाई गई। मृतक के पिता का कहना है कि बेटे की एक साल पहले शादी हुई थी। घटना से पत्नी प्रीति और मां शकुतंला समेत परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

बांदा में 3 सहेलियों से रेप, शहर के 3 बड़े व्यापारियों-ठेकेदार पर मुकदमा-अश्लील वीडियो..