Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

महोबा पुलिस ने सरकार के 8 साल पूरे होने पर सड़क सुरक्षा अभियान चलाया

Mahoba police raised traffic awareness by distributing helmets

समरनीति न्यूज, बांदा: यूपी सरकार के ‘सेवा, सुरक्षा व सुशासन’ नीति के 8 साल पूरे होने पर महोबा पुलिस ने सड़क सुरक्षा अभियान चलाया। जागरूकता के लिए यातायात नियमों के पालन की शपथ दिलाई गई।

51 वाहन चालकों को हेलमेट वितरण

अपर पुलिस अधीक्षक महोबा वंदना सिंह ने कुल 51 वाहन चालकों को हेलमेट वितरण किया। साथ ही बाइक रैली निकाल कर प्रदेश सरकार की उपलाब्धियां और सराहनीय कार्यों की जानकारी दी। मिशन शक्ति, यूपी 112, महिला पीआरवी, अग्निशमन की टीम ने इसमें प्रतिभाग किया।

ये भी पढ़ें: लखनऊ में एनकाउंटर, हत्यारा ऑटो चालक ढेर-महिला यात्री से दुष्कर्म-लूट के बाद की थी हत्या

बांदा के नए DIG बने राजेश एस., देर रात 2 IPS के तबादले