
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा विधायक प्रकाश द्विवेदी ने कालूकुआं चौराहे से पल्हरी बाईपास तक चौड़ीकरण कार्य का भूमि पूजन किया। साथ ही सुदृढ़ीकरण के लिए शिलान्यास भी किया। बताते हैं कि इस स्वीकृत परियोजना के अंतर्गत लगभग 3.1 किमी लंबी सड़क को फोर लेन बनाया जाएगा। परियोजना की कुल लागत 2280.70 लाख रुपए हैं। इस अवसर पर विधायक श्री द्विवेदी ने कहा कि इससे स्थानीय लोगों को जाम की समस्या से छुटकारा मिलेगा। इस मौके पर बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी व अन्य लोग मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें: बांदा में मंत्री संजय निषाद, समाज के लिए मांगी उत्तराखंड जैसी सुविधाएं
बांदा में मंत्री संजय निषाद, समाज के लिए मांगी उत्तराखंड जैसी सुविधाएं
