
समरनीति न्यूज, लखनऊ: रायबरेली में पति को पीठ पर लादकर सीएमओ कार्यालय ले गई पत्नी.., मामले में डाॅक्टर समेत तीन के खिलाफ कार्रवाई हुई है। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने इस प्रकरण के वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए जांच के निर्देश दिए थे। तीन दिन में जांच कमेटी ने रिपोर्ट डिप्टी दे दी। इसके बाद डाॅक्टर समेत तीन के खिलाफ कार्रवाई हुई है।
व्हील चेयर न मिलने पर महिला ने दिव्यांग पति को..
जानकारी के अनुसार, जांच में डॉक्टर समेत दो कर्मचारियों की लापरवाही खुलकर सामने आई। रायबरेली सीएमओ डॉ. नवीन चन्द्रा ने 3 दिन में प्रकरण की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित की। जांच कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर उप मुख्य चिकित्साधिकारी एवं जिला दिव्यांग बोर्ड के नोडल अधिकारी डॉ. अम्बिका प्रकाश को मुख्यालय से हटाया गया है।
ये भी पढ़ें: फेमस Actress रान्या सोने की तस्करी करते गिरफ्तार, 15 दिन में 4 दुबई यात्रा और हर बार..
उनकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टिंग कर दी गई है। इसी तरह दूसरी कार्रवाई डाटा इंट्री ऑपरेटर अनुकांत आनंद के खिलाफ हुई है। उन्हें भी काम से हटाते हुए मूल तैनाती स्थल भेज दिया गया है। जांच कमेटी ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी अनिल कुमार के निलंबन की सिफारिश की है।
संबंधित खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें: UP: पति को पीठ पर लादकर CMO आफिस पहुंची महिला, डिप्टी सीएम ने दिए जांच के आदेश
UP: पति को पीठ पर लादकर CMO आफिस पहुंची महिला, डिप्टी सीएम ने दिए जांच के आदेश
