
समरनीति न्यूज, बांदा: लगभग 72 घंटे ट्रेन से कटकर हुई मौत के मामले में मृतक की पहचान हो गई है। मृतक हमीरपुर जिले के भरूआ सुमेरपुर की नई बस्ती के रहने वाले राजकुमार (48) थे। वह घटना के समय ट्रेन से अपनी बहन बांदा के बबेरू क्षेत्र के सुनाहुला गांव जा रहे थे।
दो भाइयों में बड़े थे अविवाहित राजकुमार
इसी बीच स्टेशन पर ट्रेन से गिरकर उनके पैर कट गए थे। बाद में उन्होंने दम तोड़ दिया था। परिवार के लोगों ने आज बांदा शवगृह पर पहुंचकर उनकी पहचान की। मृतक के चचेरे भाई अखलेश ने बताया कि वह अविवाहित थे। दो भाइयों में बड़े थे। बहन के घर जाते समय यह हादसा हो गया। घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
ये भी पढ़ें: बांदा: 3 अपहरणकर्ता गिरफ्तार-युवक बरामद, थाने के पास से कार में डालकर उठा ले गए थे आरोपी
बांदा: 3 अपहरणकर्ता गिरफ्तार-युवक बरामद, थाने के पास से कार में डालकर उठा ले गए थे आरोपी