Sunday, October 26सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में डाॅक्टर से मारपीट, जिला अस्पताल में प्राइवेट कर्मचारी ने पार कर दी हदें

Banda hospital

समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा जिला अस्पताल में फैली अव्यवस्थाएं किसी से छिपी नहीं हैं। अब जिला अस्पताल के सर्जन से प्राइवेट कर्मचारी द्वारा मारपीट का मामला सामने आया है। डाॅक्टर की ओर से कोतवाली में तहरीर दी गई है। सीएमएस ने भी कार्रवाई की बात कही है।

दूसरे डाॅक्टर का प्राइवेट कर्मी है आरोपी

जानकारी के अनुसार, तिंदवारी के गोधनी गांव के भूरेलाल बुधवार सुबह गांव के लोगों से मारपीट में घायल हो गए थे। गंभीर हालत में उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताते हैं कि उनका इलाज आर्थोपेडिक सर्जन डॉ. मोहित सिंह कर रहे थे। बताया जा रहा है कि जिला अस्पताल के आर्थोपेडिक सर्जन के साथ काम करने वाले एक प्राइवेट कर्मचारी मनीष ने मरीज की भर्ती फाइल पर डॉ. मोहित का नाम काटकर डॉ. संदीप लिख दिया। इसके बाद मरीज को दिखाने लगा।

डाॅक्टर की तहरीर पर पुलिस की कार्रवाई

जानकारी होने पर डॉ. मोहित ने ऐतराज जताया। बताते हैं कि इसपर प्राइवेट कर्मी मनीष ने डाक्टर का कालर पकड़कर अभद्रता शुरू कर दी। मारपीट भी की गई। किसी तरह आसपास के लोगों ने छुड़ाया। मामले में डॉ. मोहित ने आरोपी मनीष के खिलाफ सीएमएस से लिखित शिकायत की। साथ ही मनीष के खिलाफ तहरीर भी दी है। सीएमएस एसडी त्रिपाठी का कहना है कि कार्रवाई की जा रही है। पुलिस को भी शिकायतीपत्र फारवर्ड कर दिया है। कोतवाली प्रभारी पंकज सिंह का कहना है कि तहरीर मिली है। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें: विडंबना: बांदा मेडिकल कालेज में कूड़े में मिला युवक का शव, इलाज को हुआ था भर्ती-जांच

विडंबना: मेडिकल कालेज में कूड़े में मिला युवक का शव, इलाज को हुआ था भर्ती-जांच