समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में एसडीएम की गाड़ी सामने से आ रहे टेंपो से जा टकराई। इससे टेंपो सवार मां-बेटे समेत 8 लोग घायल हो गए। एसडीएम ने घायलों को स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। वहां से तीन घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। बताते हैं कि हादसा एसडीएम की गाड़ी का टायर फटने के कारण हुआ।
टायर फटने से हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, एसडीएम राहुल द्विवेदी अपने स्टाफ के साथ बोलेरो गाड़ी से तहसील कार्यालय जा रहे थे। तभी उनकी गाड़ी का टायर फट गया। अनियंत्रित होकर गाड़ी सामने से आ रहे सवारियों से भरे टेंपो से जा टकराई। टेंपो में बैठीं आठ सवारियां घायल हो गईं। सभी को एंबुलेंस की मदद अस्पताल पहुंचाया गया। वहां से तीन लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
टेंपो सवार ये लोग घायल
घायलों में शिवरानी (30) पत्नी मनोज गिरी, उनकी बेटी परी (11), आशी (8) और बेटा अंशू (5) निवासी अतर्रा, रमाशंकर (50), निवासी करछा, दीप्ति सिंह (31) पत्नी अशोक निवासी अतर्रा, लालबहादुर (35), निवासी कसहाई कर्वी, दतिराम गिरी (40) निवासी तिंदवारी शामिल हैं। हादसे में घायल तीन सवारियों को जिला अस्पताल भेजा गया। इनमें दीप्ति सिंह, लालबहादुर और रमाशंकर शामिल हैं। उधर, एसडीएम की गाड़ी में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। एसडीएम ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल लिया।
ये भी पढ़ें: बांदा में दोस्त की बारात में गए इकलौते बेटे की संदिग्ध हालात में मौत, इस हाल में मिला शव..
बांदा कैथी बाजार में दिनदहाड़े दुकान में घुसा युवक, दुकानदार के गले पर मारा ब्लेड-आंख में मिर्च..