

समरनीति न्यूज, बांदा: बहुचर्चित बिकरू कांड के शहीद सीओ देवेंद्र मिश्रा की पत्नी आशा ने आज बांदा में पुलिस को तहरीर दी है। उन्होंने कहा है कि देवर उनके मकान पर कब्जा कर रहे हैं। देवरों ने उनके मकान का ताला तोड़कर कीमती सामान भी गायब कर दिया है। सिविल लाइन पुलिस चौकी में दी गई तहरीर में कहा है कि देवर पहले भी ऐसी हरकत कर चुका है।
कानपुर में बेटियों संग रहती हैं आशा
दरअसल, शहीद क्षेत्राधिकारी की पत्नी आशा इस समय बेटियों के साथ कानपुर में रहती हैं। बुधवार को मायके में एक शादी समारोह में शामिल होने पहुंची थीं। इस दौरान वह अपनी ससुराल शहर कोतवाली क्षेत्र के महाराणा प्रताप चौक के पास स्थित मकान में पहुंची। उनका कहना है कि वहां उनके मकान का ताला टूटा हुआ था।
कीमती सामान गायब, मकान पर कब्जा
उनका सारा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था। देवर उन्हें घर के अंदर घुसने नहीं दे रहा था, जबकि इस मकान के तीन हिस्से हैं। उन्होंने कहा कि मकान में एक दुकान भी है। दुकान का किरायदार बीते 5 महीने से किराया नहीं दे रहा है। शहीद सीओ की पत्नी ने पुलिस को तहरीर में पूरी बात बताते हुए कानूनी कार्रवाई की मांग की है। मामले में शहर कोतवाल का कहना है कि तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है।
UP: पुलिस की गाड़ी मकान में घुसी, दरोगा की मौत-सिपाही और आरोपियों की हालत गंभीर
