

समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में आज स्कूल-कालेजों में बसंत पंचमी का पर्व बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। स्कूलों में सरस्वती पूजन का आयोजन हुआ। स्कूली बच्चों ने मां सरस्वती की वंदना की। पूजन करते हुए दीप जलाए। स्कूल-कालेज के प्रबंधकों एवं शिक्षिकाओं ने भी मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्प चढ़ाए। साथ ही दीप प्रज्जवलित कर वंदना की।
बच्चों ने भी की सरस्वती वंदना

इस अवसर पर शहर के गूलरनाका में स्थित शिशु मंदिर जूनियर हाईस्कूल में बसंत पंचमी पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ। स्कूल की प्रबंधक ज्योत्सना पुरवार ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर दीप जलाते हुए वंदना की। इस अवसर पर अशोक अवस्थी भी रहे।

बच्चे और शिक्षिकाएं पीले वस्त्रों पहने हुए दिखीं। इसी तरह विद्या मंदिर इंटर कॉलेज शास्त्री नगर में भी बसंत पंचमी का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। उधर, सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में

भी बसंत पंचमी पर हर्षोल्लाह से कार्यक्रम का आयोजन हुआ। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अमिता सिंह ने छात्राओं के साथ मां सरस्वती की पूजा की। स्कूलों में बच्चों को प्रसाद में लड्डू और फलों का वितरण भी किया गया।
ये भी पढ़ें: Banda : सेंट मैरी स्कूल के छात्र-छात्राओं ने कालूकुआं चौराहे पर किया नुक्कड़ नाटक
Banda : सेंट मैरी स्कूल के छात्र-छात्राओं ने कालूकुआं चौराहे पर किया नुक्कड़ नाटक
