Friday, September 12सही समय पर सच्ची खबर...

कुएं के चबूतरे पर करवट बदलते ही सभाजीत को झपट ले गई मौत

Youth dies after falling into well in Banda

समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा के तिंदवारी थाना क्षेत्र में छापर गांव के सभाजीत यादव (45) घर के पास कुएं की जगत (चबूतरा) पर लेटे हुए थे। बताते हैं कि इसी दौरान नींद में करवट लेने पर कुएं के अंदर जा गिरे।

कुएं में कुछ भारी चीज गिरने की आवाज से परिवार और गांव के लोगों का ध्यान गया। लोग भागकर वहां पहुंचे। फिर काफी मशक्कत के बाद कुएं से सभाजीत को किसी तरह बाहर निकाला गया।

बताते हैं कि सभाजीत के सिर और शरीर के बाकी हिस्सों में गंभीर चोटें आईं। परिवार के लोग तुरंत ही उन्हें लेकर जिला अस्पताल बांदा पहुंचे।

गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहां उनकी हालत गंभीर बनी रही। फिर चिकित्सकों ने गंभीर हालत में कानपुर रेफर कर दिया। तभी से कानपुर में उनका

इलाज चल रहा था। बीती देर शाम उन्होंने कानपुर में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। बताते हैं कि उनके परिवार में पत्नी और दो बेटे हैं। पुलिस का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: बांदा: शादी के दो महीने बाद ही विवाहिता की मौत, पति हिरासत में..