Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में भाजपाइयों में रार: जिला पंचायत बोर्ड की बैठक में आपस में भिड़े अध्यक्ष-विधायक गुट के सदस्य

President-MLA faction members clash in District Panchayat Board meeting

समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा जिला पंचायत बोर्ड की बैठक में आज भाजपाइयों की गुटबाजी खुलकर सामने आ गई। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील पटेल, राज्यमंत्री रामकेश निषाद, सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी और विधायक ओममणि की मौजूदगी में सदस्य आपस में भिड़ गए। बताते हैं कि कुछ सदस्य विधायक गुट के थे और बाकी अध्यक्ष गुट के। हंगामा बढ़ता देख अध्यक्ष, राज्य मंत्री और विधायक धीरे से बाहर निकल लिए। वहीं भाजपा सदस्यों की रार देख सपाइयों ने खूब चटकारे लिए।

मामला बढ़ता देख राज्यमंत्री-विधायक निकले

दोनों ओर से नोक-झोंक बढ़ी। इसके बाद अध्यक्ष, राज्यमंत्री, सदर व नरैनी विधायक बैठक छोड़कर बाहर निकल लिए। जिला पंचायत परिसर में जिपं अध्यक्ष और विधायक पक्ष के रायफलधारी लोग आमने-सामने होते नजर आए। दोनों ओर से तीखी झड़प भी सुनी गई। चर्चा तो यहां तक है कि

सदस्यों में काॅलर पकड़ने तक पहुंच गई बात

एक ब्लाक प्रमुख और अध्यक्ष के एक समर्थक ने तो एक-दूसरे का काॅलर तक पकड़ लिया। हालांकि, बाद में मामला शांत करा दिया गया। हालात की गंभीरता इसी बात से लगाई जा सकती है कि अपर पुलिस अधीक्षक फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और किसी तरह सभी को समझाकर शांत किया।

यह है पूरा मामला

जिला पंचायत सभागार में शनिवार को बोर्ड बैठक थी। इसमें जल शक्ति राज्यमंत्री निषाद, सपा सांसद कृष्णा पटेल, सदर विधायक द्विवेदी, नरैनी विधायक सहित सभी ब्लाक प्रमुख और

ये भी पढ़ें: बांदा में भाजपा की लुटिया डूबो रही संगठन की सुस्ती और पदाधिकारियों की निष्क्रियता

पंचायत सदस्य शामिल थे। बताते हैं कि जिपं अध्यक्ष सुनील पटेल के निर्देशों पर अपर मुख्य अधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने 19 जुलाई को हुई पिछली बैठक के अनुपालन की आख्या रखी।

इस तरह शुरू हुआ हंगामा

फिर वर्ष 2025-26 का वार्षिक बजट 35.34 करोड़ रुपए भी पेश किया। इसके बाद जिपं सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्र में विकास कार्यों की योजना प्रस्तुत की। कुछ सदस्यों ने बताया कि

ये भी पढ़ें: बड़ी खबर : बांदा जिला पंचायत की टेंडर प्रक्रियाएं निरस्त, BJP सदस्यों की शिकायत पर जांच, आयुक्त का एक्शन

बजट को लेकर सदर विधायक पक्ष के सदस्यों ने विरोध कर हंगामा करना शुरू कर दिया। बात बढ़ती गई और दोनों ओर से तीखी झड़प शुरू हो गई। कुछ सदस्यों ने आरोप लगाया कि जिला पंचायत अध्यक्ष बबेरू क्षेत्र में ज्यादा बजट खर्च कर रहे हैं।

आयुक्त-डीएम तक पहुंचा पूरा मामला

इसपर अध्यक्ष ने सफाई दी और फिर बैठक से बाहर चले गए। सूत्र बताते हैं कि शोर-शराबे के बीच राज्यमंत्री, सदर विधायक, नरैनी विधायक बाहर निकल गए। अधिकारी भी बवाल बढ़ता देख खिसक लिए। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि परिसर में ब्लाक प्रमुख और अध्यक्ष के समर्थक के बीच कहासुनी भी हुई। बाद में अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया। बताया जा रहा है कि बांदा में जिला पंचायत अध्यक्ष ने आयुक्त अजीत कुमार और जिलाधिकारी जे.रीभा से मुलाकात कर इस संबंध में बात की।

ये भी पढ़ें: सीएम योगी और मंत्रियों का गंगा स्नान.. महाकुंभ_प्रयागराज में हुई कैबिनेट मीटिंग

सीएम योगी और मंत्रियों का गंगा स्नान.. महाकुंभ_प्रयागराज में हुई कैबिनेट मीटिंग