Thursday, December 11सही समय पर सच्ची खबर...

मेरठ में Encounter: भाई को परिवार समेत मिटाने वाला 5 लोगों का हत्यारा नईम ढेर

rewarded criminal Naeem killed in encounter in Meerut

समरनीति न्यूज, लखनऊ: मेरठ पुलिस ने बदमाश नईम को आज एनकाउंटर में ढेर कर दिया। इस बदमाश ने सुहेल गार्डन में अपने भाई व उसके परिवार के 5 लोगों की बड़ी ही बेरमी से हत्या कर दी थी। मेरठ में पुलिस ने आज तड़के सुबह करीब 3 बजे मुठभेड़ में इस 50 हजार के ईनामी बदमाश को आज ढेर कर दिया।

सौतैले भाई, पत्नी और 3 बेटियों का किया था कत्ल

यह मुठभेड़ मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के समर गार्डन में हुई। मारे गए बदमाश नईम ने अपने सौतेले भाई राजमिस्त्री मोईन, पत्नी आसमा और उनकी 3 मासूम बेटियों की बड़ी

मेरठ पुलिस से सुबह 3 बजे हुई मुठभेड़ में मारा गया

ही बेरहमी से हत्या की थी। उसपर अन्य राज्यों में भी मुकदमें थे। एसएसपी विपिन ताड़ा के अनुसार, 5 लोगों की हत्या करने वाला नईम शातिर अपराधी था। एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या का जघन्य मामले में उसकी तलाश थी।

संबंधित खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें..  UP: मेरठ में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या, घर में मिले शव

UP: मेरठ में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या, घर में मिले शव