Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में सड़क हादसों में बाइक सवार दो लोगों की मौत-एक गंभीर

Accident in Banda
सांकेतिक फोटो।

समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में दो बाइक सवार युवकों की अलग-अलग हादसों में मौत हो गई। मरने वाले युवकों के शवों का पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया है। जानकारी के अनुसार, बिसंडा थाना क्षेत्र के अमलोहरा गांव के अजय वर्मा (40) बाइक से अपनी बहन के घर खिचड़ी देने जा रहे थे। रास्ते में बाइक फिसलने से अनियंत्रित होकर पलट गई।

एक ने कानपुर ले जाते समय तोड़ा दम

वह गंभीर रूप से घायल हो गए। गंभीर हालत में उन्हें बांदा के रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। वहां से डाक्टरों ने कानपुर रेफर कर दिया। रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया। घटना से पत्नी सावित्री समेत मां गिरजा का रो-रोकर बुरा हाल है। परिवार में पत्नी के अलावा एक बेटी और एक बेटा है।

बांदा शहर में दूषित पानी की सप्लाई, जलसंस्थान की लापरवाही-सैकड़ों परिवारों पर भारी

उधर, बिसंडा थाना क्षेत्र के ओरन गांव के यूसुफ (35) अपने पड़ोसी रामप्रसाद (25) के साथ बाइक से पास के गांव गए थे। वहां से रात में लौटते समय सामने से आ रही कार से टकरा गए। दोनो को गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया। वहां युसुफ ने दम तोड़ दिया। दूसरे घायल की हालत गंभीर है।

ये भी पढ़ें: बांदा BJP अध्यक्ष कौन? मंत्री-विधायकों के क्षेत्र में बुरी हार हारती भाजपा के लिए बड़ा सवाल!