Sunday, September 14सही समय पर सच्ची खबर...

दुखद: बांदा सूचना विभाग के अंगद शर्मा का निधन, शोक की लहर

Sad: Angad Sharma of Information Department passes away

समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा से दुखद खबर सामने आई है। जिला सूचना विभाग में कार्यरत अंगद शर्मा का आज कानपुर कार्डियोलाॅजी में निधन हो गया। बीते दो-तीन दिन पहले उन्हें तबियत खराब होने पर कानपुर ले जाया गया था। मृदुभाषी एवं मिलनसार स्वभाव के धनी श्री शर्मा के निधन से शोक की लहर दौड़ गई।

कानपुर कार्डियोलाॅजी में हुआ निधन

अति. जिला सूचना अधिकारी शारदा निषाद ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री शर्मा इस समय सूचना विभाग में आउट सोर्सिंग में लेखाकार पद पर कार्यरत थे। उनके निधन से विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों में भी गहरा दुख है। वह 2017 में यहीं से सेवानिवृत हुए थे। उनके अचानक निधन से सभी स्तब्ध हैं। पत्रकारों में भी गहरा शोक है।

ये भी पढ़ें: जबरन बनाया किन्नर! शिकायत पर आरोपी गुट के किन्नरों ने बांदा SP आफिस में घेरकर पीटा-हंगामा

ये भी पढ़ें: बांदा पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन, जबरन किन्नर बनाने के मामलों में 3 मुकदमें और एक..