Sunday, October 26सही समय पर सच्ची खबर...

यूपी: इन जिलों में बारिश के आसार, घने कोहरे की चपेट में लखनऊ समेत पूरा प्रदेश

UP: Chances of rain in these districts

समरनीति न्यूज, लखनऊ: यूपी में ठंड और कोहरे से पूरा जनजीनव अस्त-व्यस्त हो गया है। प्रदेश के सभी जिले सोमवार को घने कोहरे की चादर में डूबे हुए हैं। कोहरा कहीं कम तो कहीं ज्यादा पड़ रहा है, लेकिन ज्यादातर जिलों में दृश्यता शून्य रिकॉर्ड हुई है। राजधानी लखनऊ सहित आपसपास के जिलों में घना कोहरा छाया हुआ है। मौसम विभाग का कहना है कि अभी एक-दो दिन ऐसे ही हालात बने रहेंगे।

मौसम विभाग का यह अनुमान

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र (लखनऊ) के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने तथा अरब सागर से आ रही नमी की वजह से प्रदेश के मौसम में दोबारा बदलाव आने वाला है। पश्चिमी यूपी में सोमवार को बूंदाबांदी यानि हल्की बारिश हो सकती है। वहीं प्रदेश के तराई और दक्षिणी इलाके समेत बुंदेलखंड में घना कोहरा छाया रहेगा। 7 दिसंबर से फिर से ठंड और कोहरे में बढ़ोतरी होगी।

इन जिलों में शीत दिवस की आशंका

अयोध्या, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, बरेली, पीलीभीत, वाराणसी, जौनपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, गाजीपुर आजमगढ़, मऊ, बलिया, हरदोई, बाराबंकी, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, अमेठी, सुल्तानपुर, देवरिया, गोरखपुर, अंबेडकरनगर, शाहजहांपुर, बदायूं व आसपास शीत दिवस की आशंका है।

इन जिलों में घने कोहरे के आसार

बांदा, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, चंदौली, संभल, बदायूं, वाराणसी, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर श्रावस्ती, बहराइच लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, बस्ती, कुशीनगर, अम्बेडकरनगर, बिजनौर, अमरोहा, लखनऊ, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत शाहजहांपुर, बाराबंकी, सुल्तानपुर व आसपास घने कोहरे के आसार हैं।

ये भी पढ़ें: ‘वक्फ की जमीन पर महाकुंभ का आयोजन, मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी का बड़ा बयान