Friday, September 12सही समय पर सच्ची खबर...

UP: गोवंश की मौत पर एक्सईएन और चालक के खिलाफ FIR..

Report of robbery

समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में लगभग 7 महीने पहले बिजली विभाग के अधिशाषी अभियंता की कार से गोवंश की मौत हो गई थी। मामले में एक्सईएन और चालक के खिलाफ एफआईआर हुई है। मामला एक अधिकारी से जुड़ा होने के कारण पुलिस ने पहले रिपोर्ट नहीं लिखी। लेकिन शिकायकर्ता ने कोर्ट की शरण ली। कोर्ट के आदेश पर रविवार को रिपोर्ट लिखी गई है। रिपोर्ट आवास विकास कालोनी के रहने वाले महेश प्रजापति ने लिखाई है।

पुलिस ने नहीं दिखाई संवेदनशीलता

जानकारी के अनुसार महेश गोसेवा समिति के जिला अध्यक्ष हैं। थाने में दी गई तहरीर में उन्होंने कहा है कि 28 मई 2024 को दिनमें करीब 11 बजे कमिश्नरी कैंपस के पास बिजली विभाग के अधिशाषी अभियंता प्रकाश देव पांडे की गाड़ी ने एक गोवंश (बछड़े) को टक्कर मार दी। बताते हैं कि गाड़ी में अधिशाषी अभियंता और उनका चालक सवार थे। टक्कर से इससे बछड़ा घायल हो गया। आसपास के लोग वहां पहुंचे और

अधिकारी-चालक मौके से निकल लिए

घायल बछड़े को संभाला। अधिशाषी अभियंता और उनका चालक गाड़ी छोड़कर मौके से निकल गए। कुछ देर बाद बछडे़ की मौत हो गई। शिकायकर्ता का कहना है कि अगर अधिकारी संवेदनशीलता

ये भी पढ़ें: यूपी : महिला ने चूहे की पूंछ बांधकर कुत्ते को खिलाया, पुलिस ने रिपोर्ट लिखकर कार्रवाई शुरू की

दिखाते और बछड़े को लेकर जाकर उसका इलाज करा देते तो उसकी जान बच सकती थी। लेकिन अधिशाषी अभियंता या उनके चालक ने ऐसा नहीं किया। शिकायतकर्ता ने न्यायालय के आदेश पर रविवार को कोतवाली में अधिशाषी अभियंता और उनके कार चालक के खिलाफ रिपोर्ट लिखाई है।

ये भी पढ़ें: यूपी: 6 साल छोटा आशिक, रील देखकर प्यार, पति व बच्चों को छोड़ प्रेमी संग गायब फिर.. 

 

यूपी: 6 साल छोटा आशिक, रील देखकर प्यार, पति व बच्चों को छोड़ प्रेमी संग गायब फिर..