Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

UP : दीवाली की खुशियां छिनी, छात्र-रिटायर्ड शिक्षक की मौत, कई घायल 

in Banda student-retired teacher dies in accident

समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा में अलग-अलग हादसों ने कई घरों की दीवाली की खुशियां छीन लीं। 24 घंटे में हादसों में एक प्रतियोगी छात्र समेत रिटायर्ड शिक्षक की मौत हो गई। वहीं कई लोग घायल हो गए। हादसों से परिवारों में कोहराम मच गया। पुलिस का कहना है कि विधिक कार्रवाई की जा रही है।

बाइक में टक्कर के बाद पलटा टेंपो

जानकारी के अनुसार बिसंडा थाना क्षेत्र के चंद्रायल गांव निवासी रामप्रसाद वर्मा (82) दिवाली के दिन गुरुवार सुबह अपने पौत्र पवन उर्फ छोटू (20) के साथ बाइक से दवाई लेने जा रहे थे। रास्ते में बबेरू कोतवाली क्षेत्र के अछाह गांव के पास हनुमान मंदिर के सामने सवारियों से भरे आटो और बाइक की टक्कर हो गई।

टेंपो में सवार ये लोग हुए घायल

हादसा इतना जबरदस्त था कि मौके पर रामप्रसाद वर्मा की मृत्यु हो गई। उधर, हादसे के बाद आटो भी पलट गया। आटो सवार पैलानी थाना क्षेत्र के सिंधनकला के रामजीत (29), सचिन (22), निभौर की सोनिया (35),

जिंदा है पूनम पांडे, खुद फैलाई थी अपनी मौत की झूठी खबर..

चरण सिंह (40), विमल (21), रेशमा (18), नेहा (16), लक्ष्मी (40) घायल हो गए। बताते हैं कि आटो चला रहे रामजीत अपने रिश्तेदारों को लेकर वापस घर लौट रहे थे। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जू. हाईस्कूल कुल्लूखेड़ा से रिटायर

उधर, मृतक के बेटे नीरज ने बताया कि रामप्रसाद रिटायर्ड शिक्षक थे। वह वर्ष 2009 में जूनियर हाईस्कूल कुल्लूखेड़ा गांव से सेवानिवृत हुए थे। बबेरू कोतवाली प्रभारी बलराम सिंह का कहना है कि घटना में विधिक कार्रवाई की जा रही है। इसी तरह अन्य हादसे में बबेरू के कोतवाली क्षेत्र के जुगरेहली गांव के पंकज सिंह पटेल (20) बुधवार देर शाम दीपावली की खरीददारी करने बबेरू गए थे।

दीवाली पर घर आया हुआ था छात्र

उनके चचेरे भाई केके पटेल का कहना है कि पंकज प्रयागराज में रहकर सिविल इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहे थे। दीपावली की छुट्टी में वह 29 अक्टूबर को गांव आए थे। वापस लौटते समय

वाहन की टक्कर से उनकी मौत हो गई। बबेरू कोतवाल बलराम सिंह ने बताया कि सड़क हादसे में मौत हुई है। वाहन की तलाश की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

ये भी पढ़ें : बांदा : बाइकों की तेज टक्कर में दो युवकों की मौत-युवती समेत दो घायल