

समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा शहर में 12वीं की एक छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्रा के पिता ने एक स्कूल टीचर-प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। हालांकि, अभी कोई तहरीर पुलिस को नहीं दी है। उधर, पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। अगर तहरीर मिलती है तो उसके आधार पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
शहर के जरैली कोठी का मामला
जानकारी के अनुसार, शहर के जैरैली कोठी मोहल्ले के रहने वाले कुंवर सिंह की बेटी सुमत (17) 12वीं की छात्रा थीं। वह शहर के एक इंटर कालेज में पढ़ती थीं। बताते हैं कि बीती रात छात्रा ने फांसी लगा ली। बड़ी बहन ने बहन को लटकते देखा तो चीख पड़ी। परिवार के लोग भी दौड़कर वहां पहुंचे। फंदा काटकर शव को नीचे उतारा गया।
ये भी पढ़ें : UP : बांदा में सास की हत्या कर पति से बोली पत्नी, मां ने सिर पटक कर दे दी जान, फिर ऐसे खुला राज..
तबतक सुमत की सांसें थम चुकी थीं। मृतका के पिता कुंवर सिंह का कहना है कि उनकी बेटी नजदीक के एक इंटर कॉलेज में 12वीं की छात्रा थी। आजकल छमाही टेस्ट चल रहे थे। उन्होंने आरोप लगाया कि बेटी को बुधवार को थोड़ी देरी से पहुंचने पर स्कूल के एक शिक्षक ने बुरी तरह अभद्रता के साथ डांटा और स्कूल से वापस भेज दिया।
पीड़ित पिता ने कही यह बात
बेटी ने मां को आपबीती बताई। मां भी बेटी को लेकर स्कूल गईं। तब भी शिक्षक ने उसी तरह अभद्रतापूर्ण व्यवहार किया। तभी से वह तनाव में थी। छात्रा के पिता ने पोस्टमार्टम हाउस पर बात करने हुए आरोप लगाया कि टीचर की अभद्रता से आहत होकर उनकी बेटी ने सुसाइड कर ली है। छात्रा के पिता का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस को तहरीर देकर रिपोर्ट लिखाएंगे। उधर, पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें : Weather : लखनऊ-बांदा-कानपुर समेत यूपी के इन 35 जिलों में होगी बारिश..
