समरनीति न्यूज, लखनऊ : उत्तर प्रदेश में आज से मौसम बदल रहा है। बादलों की आवाजाही तेज होगी। लखनऊ, कानपुर, बांदा व मथुरा के आसपास लगभग 35 जिलों में बरसात की संभावना है। मौसम सुहावना रहेगा। मौसम विभाग ने करीब 28 जिलों में बारिश की संभावना जताई है। लखनऊ के अमौसी स्थित मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल सिंह का कहना है कि कई हिस्सों में मानसून की वापसी हो रही है।
अगले कुछ दिन रुक-रुककर बारिश का अनुमान
बंगाल की खाड़ी के ऊपर लो प्रेशर यानी कम दबाव क्षेत्र बन रहा है। इस कारण मौसम बदल रहा है। बुधवार से मौसम बदलेगा। वहीं गुरुवार से अगले दो दिन तक रुक-रुककर हल्की बारिश हो सकती है।
इन जिलों में बारिश की संभावना, गर्मी से राहत
उत्तर प्रदेश के बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, चंदौली समेत कुल 35 जिलों में बारिश की संभावना है। इसके अलावा गौरखपुर, संत कबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर और महाराजगंज, देवरिया में भी बारिश होने का अनुमान है। पढ़ना जारी रखें..
UP : कार में सेक्स रैकेट, एक युवती के साथ 6 युवक आपत्तिजनक हाल में मिले, पुलिस भी हैरान
दरअसल, सोमवार और मंगलवार से लखनऊ समेत प्रदेश के कई जिलों में उमस भरी गर्मी से लोग परेशान हैं। ऐसे में बारिश की खबर थोड़ी राहत देने वाली है।
ये भी पढ़ें : CMYogi के निर्देश, कड़ा दंड भुगतेंगे खाने-पीने की चीजों में गंदगी मिलाने वाले, नेमप्लेट भी जरूरी