
समरनीति न्यूज, लखनऊ : सुलतानपुर डकैती कांड में यूपी एसटीएफ ने एक और एनकाउंटर किया है। मंगेश यादव एनकाउंटर के बाद चर्चा में आया यह मामला आज सोमवार को फिर सुर्खियों में आ गया। एसटीएफ ने लखनऊ से सटे उन्नाव में सुल्तानपुर डकैती कांड के बदमाश अनुज प्रताप सिंह को मार गिराया। बताते हैं बदमाश अनुज पर एक लाख का ईनाम था।
उन्नाव में आज सुबह हुआ एनकाउंटर
जानकारी के अनुसार सुल्तानपुर के ठठेरी बाजार में सर्राफ भरत जी सोनी के यहां बीती 28 अगस्त को बड़ी डकैती पड़ी थी। इस मामले में अमेठी के मोहनगंज के जनापुर का रहने वाला बदमाश अनुज प्रताप सिंह वांछित था। आज सुबह लखनऊ एसटीएफ व उन्नाव पुलिस की टीम ने अचलगंज के कोलुहागाड़ा के पास घेर लिया। पढ़ना जारी रखें..
बताते हैं कि गोलीमारी में बदमाश मारा गया। यह एनकाउंटर आज सोमवार तड़के सुबह हुआ। बताते हैं कि एक बदमाश बाइक से कूदकर भाग निकला है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। एनकाउंटर के बाद एसपी दीपक भूकर, एएसपी अखिलेश सिंह और सीओ ऋषिकांत शुक्ल भी मौके पर पहुंचे हुए हैं। बताते चलें कि इससे पहले इसी डकैती कांड में एसटीएफ ने मंगेश यादव को मार गिराया था। उसे लेकर विपक्ष ने काफी हंगामा किया था।
ये भी पढ़ें : मंगेश यादव एनकाउंटर : यूपी से दिल्ली तक घमासान, अखिलेश यादव और राहुल गांधी के तीखे बयान
