Sunday, October 26सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा के स्कूल-कालेजों में टीचर्स-डे की धूम, शिक्षकों का भरपूर सम्मान

Teacher's Day celebrated in schools-colleges of Banda

समरनीति न्यूज, बांदा : शिक्षक दिवस के अवसर पर आज बांदा में सभी स्कूल-कालेजों में कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। शिक्षकों का सम्मान किया गया। साथ ही छात्र-छात्राओं और छोटे बच्चों ने भी अपने शिक्षक-शिक्षिकाओं को गिफ्ट दिए। आदर्श बजरंग इंटर कालेज में शिक्षक दिवस पर शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक विजय पाल सिंह रहे। विशिष्ट अतिथि प्रबंधक प्रशांत शर्मा रहे।

शिक्षकों को सम्मानित कर दिए उपहार

Teacher's Day celebrated in schools-colleges of Banda

सर्वप्रथम अतिथियों ने सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण किया। प्रधानाचार्य मेजर मिथलेश पांडेय ने अतिथियों को रोली-चंदन का तिलक लगाकर एवं बैच अलंकरण कर स्वागत किया।

Teacher's Day celebrated in schools-colleges of Banda

अतिथियों एवं प्रधानाचार्य ने विद्यालय के प्रवक्ताओं, सहायक अध्यापकों को सम्मानित गया। फिर अतिथियों ने प्रधानाचार्य मेजर मिथिलेश पांडे को उपहार देकर सम्मानित किया।

Teacher's Day celebrated in schools-colleges of Banda

उधर, संत तुलसी पब्लिक स्कूल में भी शिक्षक दिवस समारोह मनाया गया। सर्वप्रथम विद्यालय प्रबंधक संत कुमार गुप्ता, डा जगदीश चंसौरिया, मनीष गुप्ता ने मां सरस्वती व डा सर्वपल्ली राधाकृष्णन, संत तुलसीदास के चित्रों पर माल्यार्पण किया। छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। अतिथियों ने शिक्षिकाओं को सम्मानित किया।

Teacher's Day celebrated in schools-colleges of Banda

विद्यालय की अध्यक्षा मीना गुप्ता, दीपिका गुप्ता, सौदामिनी गुप्ता आदि मौजूद रहीं। इसी तरह भागवत प्रसाद मेमोरियल अकादमी एवं यूरो किड्स में भी शिक्षक दिवस का धूमधाम से आयोजन हुआ। सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को सम्मानित भी किया गया। चेयरमैन शिवशरण कुशवाहा, रामलखन कुशवाहा, निर्देशिका संध्या कुशवाहा ने सभी को शुभकामनाएं दीं।

Teacher's Day celebrated in schools-colleges of Banda

बड़ोखर खुर्द में भी धूमधाम से आयोजन

इसी तरह उच्च प्राथमिक विद्यालय त्रिवेणी क्षेत्र बड़ोखर खुर्द में भी शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ शिव प्रकाश सिंह तथा संयोजक आदित्य प्रकाश द्विवेदी ने मां सरस्वती के समक्ष पुष्प अर्पित कर किया।

ये भी पढ़ें : UP : कालेज गेट पर छात्रों का धरना-प्रदर्शन, एडमिशन में भ्रष्टाचार के आरोप