समरनीति न्यूज, लखनऊ : झांसी-ललितपुर हाइवे पर शनिवार दोपहर यात्रियों से भरी एक बस ने हाइवे किनारे खड़े कंटेनर में टक्कर मार दी। इससे बस सवार 29 यात्री घायल हो गए। कुछ घायलों को बबीना स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। 16 घायलों को हालत गंभीर होने पर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया।
मेडिकल कालेज भेजे गए घायल
जानकारी के अनुसार ललितपुर से एक बस यात्रियों को लेकर झांसी जा रही थी। आज करीब सवा 11 बजे बस टोल प्लाजा से होते हुए आगे बढ़ी। तभी वहां सड़क किनारे खड़े
‘तुम दिन को कहो रात तो रात, वरना हवालात’, CMYogi पर प्रियंका गांधी का बड़ा तंज
कंटेनर से जा टकराई। इससे बस में सवार ललितपुर के रहने वाले यात्री घायल हो गए। बताते हैं कि 29 यात्री घायल हुए। इनमें से 16 को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है।
ये भी पढ़ें : हमीरपुर : नाबालिग लड़की को शराब पिलाकर 3 दरिंदों ने किया गैंगरेप, तीनों अबतक फरार