Thursday, December 11सही समय पर सच्ची खबर...

BJP सांसद कंगना का फिर किसानों पर विवादित बयान, राहुल गांधी हमलावर-भाजपा ने झाड़ा पल्ला

Kangana Ranaut's controversial statement on farmers' movement

समरनीति न्यूज, लखनऊ डेस्क : हिमाचल के मंडी से भाजपा सांसद एवं अभिनेत्री कंगना रनौत ने किसान आंदोलन पर फिर विवादित बयान दे डाला है। कंगना के विवादित बयान से सियासी हंगामा खड़ा हो गया है। कांग्रेस ने जहां कंगना के बयान को भाजपा की किसान विरोधी नीति का हिस्सा बताते हुए कार्रवाई की मांग की है।

भाजपा बोली, यह कंगना का निजी बयान-पार्टी का कोई लेना-देना नहीं

वहीं भाजपा ने कंगना के बयान से पल्ला झाड़ते हुए कहा है कि यह उनका निजी बयान है। इससे पार्टी का कोई लेना-देना नहीं है। भाजपा प्रवत्ता ने यह भी कहा है कि कंगना को पार्टी के नीतिगत मामलों पर बोलने के अधिकार नहीं है। बताते चलें कि कंगना ने एक निजी अखबार को दिए इंटरव्यू में कहा कि किसान आंदोलन को लेकर अगर हमारा शीर्ष नेतृत्व सख्त कदम न उठाता तो पंजाब को भी बंगाल बना दिया गया होता।

पहले भी कई बार किसान आंदोन पर विवादित बयान दे चुकीं कंगना रनौत

कंगना ने कहा कि आंदोलन की आड़ में उपद्रवी हिंसा कर रहे थे। कंगना ने यह भी आरोप लगाया कि वहां महिलाओं से रेप और हत्याएं भी हुईं। बताते चलें कि कंगना इससे पहले भी किसान आंदोलन को लेकर कई बार विवादित बयान दे चुकी हैं।

ऐसे ही बयान से नाराज महिला सिपाही ने कंगना को एयरपोर्ट पर मारा था थप्पड़

लगभग 3 महीने पहले चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ की महिला कांस्टेबल कुलविंदर कौर ने ऐसे ही एक बयान से नाराज होकर कंगना को थप्पड़ मारा था। कुलविंदर ने कहा था कि कंगना ने पंजाब में महिला किसानों को कहा था कि रुपए लेकर प्रदर्शन में बैठी हैं और इसी से वह नाराज थीं। क्योंकि प्रदर्शनकारी महिलाओं में उनकी मां भी बैठी थीं।

ये भी पढ़ें : Actress कंगना का दिलजीत पर Vulgar कमेंट्स, कहा- ‘जिनकी तू चाट-चाट के..

कंगना रनौत को मारा थप्पड़, CISF महिला जवान ने चंड़ीगढ़ एयपोर्ट पर की घटना, पढ़ें वजह..