
समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा में दो बहनों के झगड़े में बात इतनी बढ़ गई, कि एक की जान चली गई। दरअसल, छोटी सी बात पर बड़ी बहन से विवाद के बाद छोटी ने जहर खा लिया। अस्पताल में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। परिवार के लोगों ने मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। वहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
रक्षा बंधन पर मायके गई हुई थीं मां
जानकारी के अनुसार नरैनी कोतवाली क्षेत्र के गुढ़ाखुर्द गांव के रामलखन की बेटी संध्या (17) ने मंगलवार रात घर में रखा जहर खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिवार के लोगों को पता चला। उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। (पढ़ना जारी रखें..)
बांदा-कानपुर : दो बहनों की रक्षाबंधन के दिन मौत से मातम में बदलीं खुशियां
वहां से मेडिकल कालेज ले जाया गया। लेकिन वहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतका के चचेरे भाई संतोष का कहना है कि उनकी मां सुमन रक्षाबंधन के त्योहार पर मायके महोबा के पहाड़ी गई थीं। घर में संध्या और उनकी बहन के बीच झगड़ा हो गया। आहत होकर उन्होंने जहर खा लिया। वह तीन बहनों में सबसे छोटी थीं।
ये भी पढ़ें : UP : CMYogi ने बांदा को दिया बड़ा गिफ्ट, 70 मेगावाट के सौर उर्जा प्लांट का किया उद्घाटन
ये भी पढ़ें : बांदा : सिपाही सस्पेंड, अपहरण-फिरौती में हुई थी गिरफ्तारी
