समरनीति न्यूज, महोबा : जलशक्ति विभाग के मंत्री रामकेश निषाद ने 78वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर महोबा कलेक्ट्रेट सभागार में ध्वजारोहण किया। साथ ही भारत की आन-बान-शान के प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को सलामी दी।
राज्यमंत्री रामकेश निषाद ने इस अवसर पर स्वाधीनता दिवस समारोह को संबोधित भी किया। मंत्री रामकेश ने कहा कि यह राष्ट्रीय पर्व हम सभी को महान क्रांतिकारियों की याद दिलाता है,
जिन्होंने भारत माता को गुलामी की बेड़ियों से आजादी दिलाई। साथ ही अंग्रेजों से लड़ते हुए अपने प्राण भी न्यौछावर कर दिए। कहा कि मातृभूमि के इन वीर सपूतों के अदम्य साहस, अटूट संकल्प एवं अविस्मरणीय बलिदान दिया।
इसके फलस्वरूप ही आज हमारा स्वतंत्र भारत विकास के पथ पर निरंतर आगे बढ़ रहा है। मंत्री रामकेश निषाद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में सरकार विकास पथ पर बढ़ रही है।
उन्होंने कहा कि सरकार स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के स्वप्नों के अनुरूप ‘विकसित भारत 2047 को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध है। जल्द ही विकसित उत्तर प्रदेश के महत्वाकांक्षी लक्ष्य को भी प्राप्त किया जाएगा।
इस मौके पर महोबा जिलाधिकारी मनोज चौहान और पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता समेत सभी अधिकारी मौजूद रहे। साथ ही बड़ी संख्या में सम्मानित नागरिक और अधिकारी भी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : UP : स्वतंत्रता दिवस पर सीएम योगी ने की बड़ी घोषणा, 50 लाख से ज्यादा युवाओं को मिलेगा रोजगार