Tuesday, October 28सही समय पर सच्ची खबर...

UP : काल बनकर दौड़ी रोडवेज बस, दो बाइकों को रौंदा, एक युवक की मौत-दूसरा गंभीर

bus ranaway like dath 1 youth killed 2nd seriously injured in Banda
इसी बस से हुआ हादसा।

समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा में आज एक तेज रफ्तार अनियंत्रित रोडवेज बस चालक की लापरवाही ने एक युवक की जान ले ली। वही दूसरा युवक जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है। दोनों युवक अलग-अलग बाइकों पर सवार थे। मरने वाला युवक कानपुर का रहने वाला था। हादसे के बाद चालक को अपनी लापरवाही का एहसास हुआ। वह बचने के लिए खुद ही रोडवेज बस थाने लेकर पहुंच गया। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है।

कानपुर के सजेती का था मृतक

जानकारी के अनुसार कानपुर के सजेती क्षेत्र के निबिहा खेड़ा के 43 वर्षीय मुबारक बाइक से बदौसा जा रहे थे। रास्ते में चित्रकूट की ओर से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित रोडवेज बस ने उनकी बाइक को टक्कर मारते हुए रौंद दिया। मौके पर ही उनकी

बांदा : रात में फ्रैंड के कमरे पर युवती मामले में नया मोड़, रेप और पुल से धक्का देने का आरोप, दो गिरफ्तार

मौत हो गई। फिर उसी बस ने दूसरे बाइक सवार अतर्रा के मूसानगर के दयाराम के बेटे तेज प्रकाश (21) को टक्कर मार दी। वह भी गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद लोगों ने बस चालक को पकड़ना चाहा।

बस लेकर खुद थाने पहुंचा चालक

वह बस लेकर भाग निकला और फिर खुद ही थाने में जा घुसा। पुलिस ने रोडवेज चालक को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया। वहां डाक्टरों ने मुबारक को मृत घोषित कर दिया। दूसरे घायल को मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया है। थानाध्यक्ष कुलदीप तिवारी का कहना है कि बस चालक लोकेंद्र सिंह निवासी अजनर जिला महोबा को हिरासत में ले लिया है। बस थाने में खड़ी कराई गई है। तहरीर मिलते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें : Bijnor : छात्रा से छेड़छाड़-मदरसा सील, पीड़िता ने वायरल किया था वीडियो