Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

UP : दौड़ती कार में अय्याशी… हादसे में अर्धनग्न महिला और दो युवक नशे में धुत्त मिले

Kanpur : Running car, alcohol and debauchery

समरनीति न्यूज, कानपुर : कानपुर में देर रात कार तेज रफ्तार में अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई। कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। कार में दो युवक और एक महिला अर्द्धनग्न हालत में नशे में धुत्त मिले। कार में महिला के बच्चे भी थे। पुलिस को कार से शराब की बोतलें और कई आपत्तिजनक सामान मिले हैं। पुलिस ने महिला और बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि महिला नशे में थी इसलिए पूछताछ नहीं की जा सकी।

हिरासत में दोनों युवक, कार में थे बच्चे भी

होश आने पर उससे पूछताछ की जाएगी। जानकारी के अनुसार जाजमऊ के जेके चौराहे के पास शनिवार देर रात एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा गई। मदद के लिए लोग दौड़कर वहां पहुंचे। मगर कार

ये भी पढ़ें : UP : कार में बीजेपी नेता का रोमांस : पत्नी ने चप्पलों से धुना-थप्पड़ बजाए, वीडियो वायरल

के भीतर का नजारा देख सभी चौंक गए। कार में एक निर्वस्त्र महिला और दो युवक अर्द्धनग्न हालत में नशे में धुत्त मिले। साथ में चार छोटे बच्चे भी कार में थे।

कार में मिला आपत्तिजनक सामान भी

पुलिस का कहना है कि कार से आपत्तिजनक सामान भी मिला है। पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया। उनके पूछताछ की जा रही है। जाजमऊ थाना प्रभारी अजय प्रकाश मिश्र का कहना है कि ने घटना की जानकारी देते हुए कार जाजमऊ से रामादेवी की ओर जा रही थी। जेके कॉलोनी चौराहे के पास अचानक अनियंत्रित हुई।

पुलिस ने महिला-बच्चों को अस्पताल भेजा

फिर डिवाइडर पर चढ़ गई। पुलिस का कहना है कि नशे में युवकों ने बताया कि दोनों ताड़बगिया जाजमऊ के रहने वाले हैं। थाना प्रभारी ने कहा कि दोनों की डाक्टरी जांच कराई जा रही है। इस बीच निर्वस्त्र महिला को एक युवक ने अपनी जैकेट पहनाने के लिए महिला पुलिस कर्मियों को दी।

ये भी पढ़ें : UP : नीचे अस्पताल-ऊपर सेक्स रैकेट, पुलिस ने 3 पुरुषों के साथ 5 युवतियां..