

समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा में जेल रोड पेट्रोल पंप के पास गंदे पेयजल आपूर्ति से लोग परेशान हैं। गंदा पानी आने से बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है। लोगों का कहना है कि गंदा पानी आने से वायरल फीवर और दूसरी मौसमी बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है। लोगों का यह भी कहना है कि शुरू में 1-1 घंटे पानी चलाने के बाद पानी साफ होता है।
शिकायत के बाद भी समाधान नहीं
अनुमान लगाया जा रहा है कि बीच में पेयजल आपूर्ति की पाइप टूटने से गंदा पानी खींच रहा है। यह भी हो सकता है कि टंकी की सफाई के अभाव में गंदा पानी आ रहा हो। गंदे पानी की सप्लाई को लेकर लोगों में नाराजगी है। लोगों का कहना है कि कई बार शिकायत के बाद भी विभाग की ओर से समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है। उधर, जलसंस्थान के अधिकारियों से बात करने का प्रयास किया गया। लेकिन संपर्क नहीं हो सका।
ये भी पढ़ें : बांदा में दो लड़कियां घर से गायब, पुलिस और परिवार रहे तलाश
