मनोज सिंह शुमाली, लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजनीति में इस समय माहौल बेहद गरम है। बीजेपी में बड़े बदलाव को लेकर कयासबाजी और अटकलें लगाई जा रही हैं। वहीं विपक्ष भी कोई मौका नहीं चूक रहा है। ऐसे में पूर्व मुख्यमंत्री एवं सपा मुखिया अखिलेश यादव ने आज गुरुवार को इशारों-इशारों में बड़ी बात कह डाली है।
सपा मुखिया ने X एकाउंट पर लिखी यह बात..
अखिलेश यादव ने अपने एक्स एकाउंट पर लिखा है कि ‘मानसून आफर’: सौ लाओ, सरकार बनाओ!’ राजनीतिक गलियारों में खूब चर्चा है। इसे लेकर अब नई अटकलें शुरू हो गई हैं। अखिलेश यादव ने यह बात क्यों और किसके लिए लिखी है, यह सभी समझ रहे हैं।
साफ है कि अखिलेश यादव ने यह बात यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के लिए लिखी है। ऐसा नहीं है कि सपा मुखिया ने यह बात पहली बार कही है। इससे पहले भी उन्होंने यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के लिए खुले मंच से यही बात कही थी।
2019 में सदन में BJP विधायकों के धरने से..
दरअसल, अखिलेश यादव ने यह बात तब भी कही थी जब दिसंबर 2019 में लोनी से बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर पुलिस प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए विधानसभा में धरने पर बैठ गए थे। उनके समर्थन में बीजेपी के 200 विधायक भी अपनी ही सरकार के खिलाफ धरने पर जा बैठे थे। इस घटना ने इतिहास रच दिया।
सियासी गलियारों में हलचल हुई और तेज
अपनी ही सरकार के खिलाफ सदन में 200 विधायकों का धरना ऐतिहासिक था। तब भी नेता अखिलेश यादव ने कहा था कि 100 विधायक लाओ और सरकार बनाओ। इसके बाद भी इस तरह की बातें कही जाती रहीं। अब जब यूपी में सियासी हलचल बेहद तेज है, ऐसे में सपा मुखिया के इस बयान ने हलचल बढ़ा दी है।
ये भी पढ़ें : क्या यूपी बीजेपी में होने वाला है कुछ बड़ा..? दिल्ली में जेपी नड्डा और केशव प्रसाद मौर्या की मुलाकात..