Tuesday, April 30सही समय पर सच्ची खबर...

Banda : आर्यकन्या कालेज में Science Exhibition, दिलीप-शैलेंद्र और प्रियांशी टाॅपर

Science Exhibition at Banda Aryakanya College, students Dilip, Shailendra and Priyanshi topped

समरनीति न्यूज, बांदा : शहर के आज आर्य कन्या इंटर कॉलेज में मंडलस्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी (Science Exhibition) का आयोजन हुआ। इसका शुभारंभ आयुक्त चित्रकूटधाम आरपी सिंह ने फीता काटकर किया। इस मौके पर जिला विद्यालय निरीक्षक विजयपाल सिंह व कालेज की प्रधानाचार्य पूनम गुप्ता ने मां सरस्वती को माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया।

आयुक्त आरपी सिंह ने किया शुभारंभ

Science Exhibition at Banda Aryakanya College, students Dilip, Shailendra and Priyanshi topped

साइंस एग्जीबिशन में सीनियर वर्ग में 5 तथा जूनियर वर्ग में 7 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान पर दिलीप कुमार काशी प्रसाद इंटर कॉलेज खरेला और द्वितीय स्थान अंशिका गुप्ता जीजीआईसी बांदा रहीं।

Science Exhibition at Banda Aryakanya College, students Dilip, Shailendra and Priyanshi topped

जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान पर छात्र शैलेंद्र, काशी प्रसाद इंटर कॉलेज खरेला और द्वितीय स्थान प्रियांशी सिंह व खुशी सोनी, आर्य कन्या इंटर कॉलेज (बांदा) रहीं।

अब राज्य स्तर पर करेंगे प्रतिभाग

प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभा गियों को अब राज्यस्तर पर होने वाली विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता में प्रतिभाग कराया जाएगा। कार्यक्रम के समापन पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने सीनियर वर्ग एवं जूनियर वर्ग में प्रथम व द्वितीय स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को 4000 और 2000 रुपए का पुरस्कार व प्रमाणपत्र वितरित किए। इस मौके पर कालेज का समस्ता स्टाफ मौजूद रहा।

ये भी पढ़ें : निकाय चुनाव को सुप्रीम कोर्ट की हरी झंडी, अगले दो दिन में अधिसूचना 

ये भी पढ़ें : Video : बांदा से गुजरा अतीक अहमद का काफिला, अलर्ट मोड पर रही पुलिस