Tuesday, April 30सही समय पर सच्ची खबर...

Love Jihad Law : विधानसभा में लव जिहाद विधेयक ध्वनि मत से पारित

Love Jihad Law : Love jihad bill passed by voice vote in assembly

समरनीति न्यूज, लखनऊ : योगी आदित्यनाथ सरकार ने आज बुधवार को लव जिहाद पर लगाम कसने के लिए संबंधित विधेयक को पास करा लिया। सरकार ने विधानसभा में उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध विधेयक 2021 को ध्वनि मत से पास कराया। अब राज्यपाल आनंदी बेन पटेल के पास इसे हस्ताक्षर के लिए भेजा जाएगा। इसके साथ ही कानून बन जाएगा। बताते चलें कि बीते वर्ष नवंबर में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की मंजूरी के साथ यूपी में यह अध्यादेश लागू हो गया है।

दोषियों के खिलाफ सख्त कानून

इसकी अधिसूचना जारी कर गई। कैबिनेट ने 24 नवंबर को मंजूरी दे दी थी। निमय के अनुसार अध्यादेश को 6 माह के अंदर विधान मंडल के दोनों सदनों में मंजूरी दिलाना पड़ता है। इसी क्रम में आज बुधवार को सरकार ने विधान सभा में इस विधेयक को ध्वनि मत से पारित कराया। अब विधान परिषद में इसकी परीक्षा होनी है। बताते चलें कि यूपी में लव जिहाद के बढ़ते मामलों पर लगाम कसने के लिए मुख्यमंत्री योगी ने सख्त कानून बनाया है। इसके तहत छल-कपट और झूठ बोलकर या प्रलोभन देकर कोई धर्मांतरण कराता है तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी।

ये भी पढ़ें : #LoveJihaad : CM योगी ने कहा, ‘बेटियों की इज्जत से खेलने वालों का करेंगे राम नाम सत्य’