Friday, January 30सही समय पर सच्ची खबर...

आज बांदा में चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना, मेडिकल कालेज का करेंगे निरीक्षण

Today, medical education minister Suresh Khanna will inspect medical college in Bandaसमरनीति न्यूज, बांदाः योगी आदित्यनाथ सरकार के वित्त, संसदीय कार्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के मंत्री सुरेश खन्ना गुरुवार को बांदा आ रहे हैं। वह यहां राजकीय मेडिकल कालेज का निरीक्षण करेंगे। इस दौरान कोविड-19 से बचाव की व्यवस्थाओं को भी जांचेंगे। प्रशासन को उनका कार्यक्रम मिल गया है। उनके आने से पहले चिकित्सा विभाग के अधिकारियों ने अपनी तैयारियां कर ली हैं।

सुबह 9.55 बजे बांदा पहुंचने का कार्यक्रम

बताया जाता है कि कार्यक्रम के अनुसार चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना सुबह 9 बजे अमौसी हवाई अड्डे से हेलीकाप्टर से बांदा के लिए प्रस्थान करेंगे। इसके बाद 9.55 बजे उनका हेलीकाप्टर बांदा पुलिस लाइन में बने हेलीपैड पर उतरेगा। वहां से मंत्री सुरेश खन्ना सीधे सर्किट हाउस जाएंगे। सुबह करीब 10.30 बजे वह राजकीय मेडिकल कालेज पहुंचेंगे और वहां का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद 1 बजे वापस पुलिस लाइन में बने हेलीपैड पर पहुंचेंगे। जहां से प्रयागराज के लिए रवाना हो जाएंगे। चिकित्सा शिक्षा मंत्री के आने को लेकर प्रशासन और सुरक्षा की दृष्टि से सभी तैयारियां चाकचौबंद कर ली गई हैं।

ये भी पढ़ेंः सीतापुर में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा, चिकित्सा सेवा और भाव का क्षेत्र

ये भी पढ़ेंः UPCLDF चेयमैन वीरेंद्र तिवारी ने यूपी सरकार के बजट को बताया ऐतिहासिक