Wednesday, May 15सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में पुलिस महानिदेशक महेंद्र मोदी ने डीआईजी-एसपी की मौजूदगी में जलसंरक्षण को दिए टिप्स

समरनीति न्यूज, बांदाः शनिवार को बांदा पहुंचे पुलिस महानिदेशक मोदी विशेष जाँच/जल संरक्षण सलाहकार (यूपी) ने अधिकारियों से मुलाकात की। साथ ही पुलिस लाइन में जल संरक्षण के टिप्स दिए। इस मौके पर डीआईजी मनोज कुमार व एसपी गनेश प्रसाद साहा मौजूद रहे। 

डीआईजी और एसपी की मौजूदगी में जलसंरक्षण पर बोलते डीजीपी विशेष जांच महेंद्र मोदी।

पुलिस महानिदेशक ने पुलिस लाइन बांदा में जल संरक्षण को खुदवाए गए गड्ढों की हकीकत देखते हुए उनकी महत्ता बताई। साथ ही इन गड्ढों से अत्याधुनिक एवं परागत वर्षा जल के संरक्षण के तरीकों को भी बताया। 

पुलिस लाइन पहुंचे पुलिस अधिकारी 

साथ ही इस तरह के और भी गड्ढों के निर्माण को कहा। ताकि जलसंरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण प्रयास सफल हो सके।

ये भी पढ़ेंः बुलंदशहर के एसपी केबी सिंह भी नपे, प्रभारकर चौधरी नए होंगे कप्तान, एलआर कुमार सीतापुर के नए एसपी

इस मौके पर अन्य पुलिस अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे। बताते चलें कि बुंदेलखंड में जलसंरक्षण बड़ी चुनौती है क्यों यहां सूखा हर साल लाखों किसानों की मेहनत बर्बाद कर देता है।