Sunday, October 26सही समय पर सच्ची खबर...

उन्नाव में चलती ट्रेन से जा टकराया ट्रैक्टर, परखच्चे उड़े-बड़ा हादसा टला

प्रतिकात्मक फोटो।

समरनीति न्यूज, उन्नाव: जिले में आज उस वक्त बड़ा रेल हादसा टल गया जब रायबरेली पैसेंजर ट्रेन से एक ट्रैक्टर की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रैक्टर के परखच्चे उड़ गए। उसका चालक और क्लीनर घायल हो गए। साथ ही ट्रेन की भी एक बोगी क्षतिग्रस्त हो गई है। बताया जाता है कि रायबरेली पैसेंजर ट्रेन (54153) रोजाना की तरह उन्नाव की ओर जा रही थी।

इंजन के पीछे तीसरे डिब्बे से हुई टक्कर, चालक-क्लीनर घायल 

इसी दौरान रास्ते में अचलगंज थाना क्षेत्र के कोरारी स्टेशन के पास ट्रेन के तीसरे डिब्बे की चपेट में आकर ट्रैक्टर के परखच्चे उड़ गए। यह ट्रैक्टर गिट्टी लेकर जा रहा था और इसके चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए ट्रेन में आकर टक्कर मार दी।

ये भी पढ़ेंः पुरानी रंजिश में बीजेपी नेता ने सपा नेता ने गोली मारी, गंभीर हालत में रेफर

हांलाकि चालक और क्लीनर खुद भी घायल हो गए हैं। ट्रेन हादसे के बाद रुककर अपने गंतव्य को चली गई। मौके पर पहुंचे जीआरपी और आरपीएफ के जवान मामले की जांच कर रहे हैं। वहीं घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।