Saturday, January 31सही समय पर सच्ची खबर...

Banda: खुरहंड में पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री का बुल्डोजर वेलकम-फूलों की बारिश में सनातन के जयकारे

Bulldozer welcome of Pt. Dhirendra Shastri in Banda

समरनीति न्यूज, बांदा: बागेश्वरधाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र शास्त्री शुक्रवार को ठीक 10 दिन बाद दोबारा बांदा पहुंचे। बांदा से लगभग
20 किमी दूर खुरहंड गांव में सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी के आवास पर पहुंचे धीरेंद्र शास्त्री का भव्यता के साथ बुल्डोजर वेलकम हुआ।

सड़कों पर उमड़ी भारी भीड़-खूब लगे जयकारे

Bulldozer welcome of Pt. Dhirendra Shastri in Banda

ऐसा स्वागत हुआ कि लोग अचंभित रह गए। सड़क किनारे खड़े बुल्डोजर से उनके काफिले पर फूलों की वर्षा की गई। बेहिसाब भीड़ ने सनातन के जयकारों से उनका अभिनंदन किया। धीरेंद्र शास्त्री का पूरा काफिला फूलों से नहा गया। पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री भी काफी प्रसन्न नजर आए।

कैलाशेश्वर महामंदिर में किया रुद्राभिषेक

Bulldozer welcome of Pt. Dhirendra Shastri in Banda

सदर विधायक श्री द्विवेदी ने भी उनपर पुष्पवर्षा कर उनका स्वागत-अभिनंदन किया। स्वागत के बाद पीठाधीश्वर ने कैलाशेश्वर महादेव मंदिर में विधायक व अन्य लोगों के साथ रुद्राभिषेक भी किया। इस दौरान अन्य साधुगण और गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें: बांदा: खुरहंड में पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र

Dhirendra Shastri arrived in Khurhand village in Banda

हाल यह रहा है कि सड़कों पर पैर तक रखने की जगह नहीं थी। सैंकड़ों गाड़ियों का काफिला देखा गया। लोगों का कहना है कि ऐसा भव्य और ऐतिहासिक स्वागत क्षेत्र में अबतक किसी का नहीं हुआ है।

ये भी पढ़ें: शास्त्री का भव्य कार्यक्रम, भारी भीड़ में गूंजे सनातन के जयकारे

बांदा: खुरहंड में पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र शास्त्री का भव्य कार्यक्रम, भारी भीड़ में गूंजे सनातन के जयकारे