Thursday, January 29सही समय पर सच्ची खबर...

चित्रकूट में बड़ी घटना, व्यापारी के बेटे का अपहरण कर हत्या-एनकाउंटर में एक अपहरणकर्ता ढेर-दूसरा रेफर

Merchant's son brutally murdered for ransom in Chitrakoot
आयुष केसरवानी (फाइल फोटो)

समरनीति न्यूज, चित्रकूट: उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में आज एक बड़ी वारदात सामने आई है। एक व्यापारी के बेटे की अपहरण कर निर्मम ढंग से हत्या कर दी गई। हत्या का कारण फिरौती न मिलना बताया जा रहा है। पुलिस ने तत्काल बदमाशों को घेर लिया। एक बदमाश एनकाउंटर में मारा गया है। वहीं दूसरा प्रयागराज रेफर हुआ है। घटना बरगढ़ कस्बे की है। डीआईजी राजेश एस. और एसपी अरुण कुमार सिंह मौके पर मौजूद हैं।

घर से कोचिंग जाने पर अपहरण-40 लाख फिरौती मांगी

Merchant's son brutally murdered for ransom in Chitrakoot
मौके पर जमा लोगों की भीड़।

जानकारी के अनुसार, बरगढ़ बाजार में कपड़े के दुकानदार अशोक केसरवानी का बेटा 13 वर्षीय आयुष गुरुवार शाम लगभग 6 बजे घर से कोचिंग गया था। वह कक्षा-7 में पढ़ता था। देर रात तक वह घर नहीं लौटा। परिवार के लोगों ने बच्चे की तलाश शुरू की। परिजन अपने स्तर से तलाश कर ही रहे थे।

एक अपहरणकर्ता एनकाउंटर में ढेर-दूसरा रेफर

इसी बीच रात लगभग 9 बजे अपहरणकर्ताओं ने फोन कर 40 लाख की फिरौती मांगी। घबराए परिजनों ने तत्काल पुलिस को इसकी जानकारी दी। कहा जा रहा है कि पुलिस के एक्टिव होते ही अपहरणकर्ताओं ने व्यापारी के बेटे की हत्या कर दी।

शुक्रवार सुबह आयुष का शव खून से लतपत हालत में घर से कुछ दूरी पर मिला। इस घटना से इलाके के लोगों में नाराजगी है। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। एसपी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि एनकाउंटर में दोनों अपहरणकर्ताओं को गोली लगी है। एक अपहरकर्ता मारा गया है। वहीं दूसरे को डाॅक्टरों ने प्रयागराज रेफर कर दिया है।

ये भी पढ़ें: सनसनीखेज: बांदा में ऐतिहासिक कालिंजर किले में महिला का शव मिला

सनसनीखेज: बांदा में ऐतिहासिक कालिंजर किले में महिला का शव मिला