
समरनीति न्यूज, कानपुर: ‘तुम अश्लील वीडियो देखते हो, चलो बेटा अभी जेल भिजवाता हूं।’ खुद को पुलिस अधिकारी बताते हुए ऐसा बोल साइबर अपराधी ने युवक से 17 हजार ठग लिए। घबराए युवक को जब खुद से ठगी का एहसास हुआ तो उसने पुलिस को सूचना दी। अब पुलिस साइबर ठगों की तलाश कर रही है। पीड़ित ने कानपुर के सचेंडी थाने में एफआईआर लिखाई है।
ठग ने पुलिस अधिकारी बन युवक को धमकाया
जानकारी के अनुसार, मूलरूप से शाहजहांपुर के गौहरपुरा के मो. दानिश सचेंडी में प्राइवेट काम करते हैं। बताते हैं कि 28 दिसंबर को पीड़ित के पास एक अज्ञात नंबर से काल आई। काॅल करने वाले ने धमकाते हुए कहा कि तुम अश्लील वीडियो बहुत देखते हो, तुम्हारे खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है, अब चलो बेटा तुमको जेल भिजवाता हूं।’
ये भी पढ़ें: लखनऊ : 8वीं पास का कारनामा, पोर्न साइटों पर हजारों लड़कियों की फोटो की अपलोड, वसूलता था मोटी रकम
काॅल करने वाले ने खुद को पुलिस अधिकारी बताया। इतना ही नहीं ठग ने युवक को पोर्न फिल्म देखने पर 7 साल की सजा व 2.40 लाख रुपए जुर्माने की धमकी दी।
मामला निपटाने को कह रकम ट्रांसफर कराई
फिर मौके पर मामला निपटाने को कहते हुए लगभग 17 हजार रुपए दो खातों में यूपीआई से ट्रांसफर करा लिए। युवक इतना डर गया कि उसने पहले तो किसी से कुछ नहीं बताया। मगर बात में खुद से ठगी का एहसास होने पर उसने पुलिस और साइबर सेल में शिकायत की। उधर, सचेंडी थाना प्रभारी दीनानाथ मिश्रा का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें: पटना स्टेशन पर एडल्ट वीडियो, सात समंदर पार पहुंचा मामला, विदेशी पोर्न एक्ट्रेस का आया ट्वीट
पटना स्टेशन पर एडल्ट वीडियो, सात समंदर पार पहुंचा मामला, विदेशी पोर्न एक्ट्रेस का आया ट्वीट
लखनऊ : 8वीं पास का कारनामा, पोर्न साइटों पर हजारों लड़कियों की फोटो की अपलोड, वसूलता था मोटी रकम
