Saturday, January 10सही समय पर सच्ची खबर...

Banda: बुंदेलखंड के ‘डिजिटल क्रिएटर्स’ को युवा नेता प्रवीण सिंह ने किया सम्मानित

Banda: Youth leader PraveenSingh honored digital creators

समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा के एक होटल में दुबे जी इवेंट्स द्वारा भव्य क्रिएटर्स मीटअप का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में बुंदेलखंड यूथ फाउंडेशन के संस्थापक प्रवीण सिंह मुख्य अतिथि रहे। मुख्य अतिथि युवा नेता ने बुंदेलखंड से आए सभी डिजिटल क्रिएटर्स को सम्मानित किया। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित भी किया।

प्रवीण बोले, फॉलोअर्स की संख्या से ज्यादा महत्व कंटेंट की गुणवत्ता व भरोसे का

कहा कि वह खुद लंबे समय से धरातल पर उतरकर समाज सेवा व सनातन जागरण कार्यों में समर्पित हैं। उनके अनुसार राजनीति केवल सत्ता का माध्यम नहीं, बल्कि समाज के पुनर्निर्माण का सबसे प्रभावशाली उपकरण है।

Banda: Youth leader PraveenSingh honored digital creators

उन्होंने उपस्थित सभी क्रिएटर्स को नए विकसित भारत की ऊर्जा बताया। कहा कि फॉलोअर्स की संख्या से ज्यादा महत्व कंटेंट की गुणवत्ता और दर्शकों के भरोसे का महत्व है।

ये भी पढ़ें: यूपी: झांसी में CBI की बड़ी कार्रवाई, CGST के अधिकारी 70 लाख रिश्वत लेते गिरफ्तार

उन्होंने आगामी 16 से 20 जनवरी 2026 तक बांदा में आयोजित होने वाली बागेश्वरधाम वाला आचार्य पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की भव्य हनुमंत कथा को एक बड़ी आध्यात्मिक क्रांति बताया। साथ ही सभी सम्मानित क्रिएटर्स से अपील की है वे इस आयोजन की ग्राउंड कवरेज करें। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें: बांदा: BJP नेता प्रवीन सिंह बोले-‘दीवारी’ सिर्फ नृत्य नहीं, बल्कि कृष्ण की विजय स्मृति में होने वाला सांस्कृतिक अनुष्ठान भी..

यूपी: झांसी में CBI की बड़ी कार्रवाई, CGST के अधिकारी 70 लाख रिश्वत लेते गिरफ्तार

बांदा में आयुक्त-DIG ने किया राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ

यूपी में 13 PCS अफसरों के तबादले, लखनऊ-महोबा-मेरठ और झांसी में बदलाव