Sunday, January 11सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा: आचार्य धीरेंद्र शास्त्री कथा के आयोजक प्रवीण सिंह ने किया अक्षत वितरण

DhirendraShastri Katha program organizer distributed Akshat in Banda
अक्षत वितरण में प्रवीण सिंह।

समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा शहर मेंआचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कथा एवं दिव्य दरबार कार्यक्रम के आयोजक बीजेपी नेता प्रवीण सिंह ने धूमधाम से अक्षत वितरण किया। अक्षत वितरण बिसंडा नगर में भी हुआ। जगह-जगह आयोजक का सम्मान भी हुआ। शहर के मुख्य बाजार व बिसंडा में सैंकड़ों लोग एकजुट नजर आए।

अक्षत वितरण में लोगों की एकजुटता दिखी

दरअसल, आयोजन प्रवीण सिंह ने घर-घर जाकर अक्षत वितरण के साथ कथा में सम्मिलित होने का निमंत्रण दिया। कथा आगामी 16 जनवरी से मवई चौराहा पर होगी। अक्षत वितरण यात्रा का शुभारंभ सारंग होटल के पास से शुरु हुआ। फिर बलखंडीनाका, माहेश्वरी देवी चौक, बाबूलाल चौराहा से कालीदेवी मंदिर होते हुए गणेश भवन पर पूरा हुआ। मुख्य रूप से बागेश्वर धाम समिति के समन्वयक दीपक तिवारी भी मौजूद रहे। बिसंडा में भी अक्षत वितरण किया गया।

ये भी पढ़ें: यूपी में कथावाचक को गार्ड ऑफ ऑनर पर मचा बवाल, DGP ने एसपी से मांगा जवाब

वीर बाल दिवस: बांदा कलेक्ट्रेट में डीएम ने बच्चों को किया सम्मानित

बांदा: ADG बोले-जागरूकता ही Cyber Crime से बचाव का उपाए, एक्सपर्ट ने बताए ये 4 कारण..

बांदा: नटराज संगीत विद्यालय में उपनिधि पत्रिका विशेषांक का हुआ विमोचन

UP: iPhone के लिए छात्रा ने दी जान, घर में मचा कोहराम

Banda: महिला यात्री के पास बैठने से टोका तो ड्राइवर-कंडक्टर को बुरी तरह पीटा