Wednesday, December 24सही समय पर सच्ची खबर...

‘थैंक्यू योगी जी..’ मुस्लिम परिवार ने सिराज एनकाउंटर पर सीएम योगी आदित्यनाथ का जताया आभार

'Thank you Yogi ji...' Muslim family of Sultanpur expresses gratitude to ChiefMinister over Siraj encounter
एक-दूसरे का मुंह मीठा कराता पीड़ित परिवार।

समरनीति न्यूज, लखनऊ: सुल्तानपुर (Sultanpur) जिले के एक मुस्लिम परिवार ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को थैंक्यू बोला है। साथ ही एक ईनामी अपराधी के मारे जाने पर मिठाई बांटकर खुशी भी मनाई है।

सहारनपुर में यूपी एसटीएफ के एनकाउंटर से जुड़ा पूरा मामला

दरअसल, यह पूरा मामला पश्चिमी यूपी के सहारनपुर (Saharanpur) में एसटीएफ (UP STF) के हाथों एनकाउंर में मारे गए 1 लाख के ईनामी बदमाश सिराज अहमद की मौत से जुड़ा है।

'Thank you Yogi ji...' Muslim family of Sultanpur expresses gratitude to ChiefMinister over Siraj encounter
अधिवक्ता (फाइल फोटो)

सिराज अहमद शातिर किस्म का अपराधी था। उसका काफी लंबा आपराधिक इतिहास था। सहारनपुर के गंगोह क्षेत्र में एसटीएफ ने रविवार सुबह एनकाउंटर में सिराज को ढेर कर दिया।

गंगोह में रविवार सुबह STF के हाथों मारा गया था बदमाश सिराज

Two major encounters in UP: saharanpur and Bulandshahar

उसकी मौत की खबर मिलते ही सुल्तानपुर कोतवाली देहात के अलहदादपुर के रहने वाले मो. सलीम और उनके घरवालों ने राहत की सांस ली। साथ ही खुशी जताते हुए मिठाई बांटी। हालांकि, उनके घर पर सुरक्षा के लिए पुलिस जवान तैनात रहे।

सुल्तानपुर के अलहदादपुर में अधिवक्ता आजाद की हुई थी हत्या

बताया जाता है कि सुल्तानपुर के अलहदादपुर के मो. सलीम के छोटे बेटे अधिवक्ता आजाद अहमद की वर्ष 2023 अगस्त में सिराज ने भुलकी चौराहे के पास ताबड़तोड़ गोलियां मारकर हत्या की थी। यह काफी दुस्साहसिक वारदात थी।

'Thank you Yogi ji...' Muslim family of Sultanpur expresses gratitude to ChiefMinister over Siraj encounter

मृतक अधिवक्ता के भाई मुन्नौव्वर को भी गोलियां लगी थीं। पीड़ित परिवार को लगातार धमकियां मिल रही थीं। अधिवक्ता का पूरा परिवार दहशत में था।

ये भी पढ़ें: UP: रैपिड ट्रेन में कपल की दर्टी पिक्चर का Video Viral, स्कूल ड्रेस में छात्रा-छानबीन में जुटी पुलिस

मगर जब सिराज के एनकाउंटर की जानकारी हुई तो परिवार ने राहत की सांस ली। अधिवक्ता के पिता सलीम ने अपनी पत्नी दुखतरी निशा, बेटे मुन्नौवर को मिठाइयां खिलाकर खुशी जताई।

पुलिस ने अधिवक्ता के परिवार की सुरक्षा बढ़ाई-पुलिसकर्मी तैनात

'Thank you Yogi ji...' Muslim family of Sultanpur expresses gratitude to ChiefMinister over Siraj encounter

परिवार के लोगों ने कहा कि अब इंसाफ हो गया है। इस परिवार ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यना को धन्यवाद बोला।

ये भी पढ़ें: मौसम अलर्ट! यूपी के इन जिलों में घने कोहरे और शीत लहर की चेतावनी..

मृतक अधिवक्ता के पिता ने जिले के अधिवक्ताओं का भी आभार जताया। एएसपी अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि अलहदादपुर में अधिवक्ता के परिजनों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

संबंधित मुख्य खबर भी पढ़ें: यूपी में दो बड़े एनकाउंटर: अधिवक्ता हत्याकांड का आरोपी सिराज ढेर-बुलंदशहर में भी मारा गया ईनामी

यूपी में दो बड़े एनकाउंटर: अधिवक्ता हत्याकांड का आरोपी सिराज ढेर-बुलंदशहर में भी मारा गया ईनामी

यूपी में फिर कोहरे का कहर, बिजनौर में सड़क हादसे में चार की मौत

मौसम अलर्ट! यूपी के इन जिलों में घने कोहरे और शीत लहर की चेतावनी..

लखनऊ में दरोगा रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार-महकमे में मचा हड़कंप

UP: रैपिड ट्रेन में कपल की दर्टी पिक्चर का Video Viral, स्कूल ड्रेस में छात्रा-छानबीन में जुटी पुलिस

UP: विजय हजारे ट्राफी मैच के लिए यूपी टीम घोषित, रिंकू सिंह बने कप्तान-मैच शेड्यूल भी तय