Wednesday, December 10सही समय पर सच्ची खबर...

दुखद: बांदा शहर में हादसा-कांस्टेबल की मौत, मिर्जापुर में थी तैनाती और हमीरपुर में..

Accident in Banda city-Constable dies

समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा शहर में आज सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में पुलिस कांस्टेबल की मौत हो गई। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। यह हादसा शहर के सर्वोदय नगर में हुआ। जानकारी के अनुसार, हमीरपुर जिले के टेढा गांव के लक्ष्मी गुप्ता के बेटे कन्हैया गुप्ता (27) पुलिस में कांस्टेबल थे।

बहन की शादी में छुट्टी पर घर आए हुए थे कन्हैया गुप्ता

उनकी तैनाती इस समय मिर्जापुर में थी। बताते हैं कि बीती 30 तारीख को उनकी मौसेरी बहन की शादी थी। उसमें शामिल होने के लिए छुट्टी लेकर आए हुए थे। आज वह मिर्जापुर ड्यूटी पर वापस जाने के लिए घर से बाइक से निकले।

ये भी पढ़ें: UP: बांदा पुलिस ने एनकाउंटर में ऐसे पकड़ा मेडिकल कालेज से फरार हुआ कैदी..

बाइक को सर्वोदयनगर में रहने वाले अपने मामा श्रीनिवास के घर खड़ी कर उन्हें ट्रेन से आगे की यात्रा करनी थी। बताते हैं कि जब वह सर्वोदय नगर पहुंचे तो पीछे से आ रहे तेज रफ्तार आटो ने उन्हें टक्कर मार दी।

डाॅक्टरों ने कानपुर किया रेफर, रास्ते में थम गईं सांसें

इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद डाॅक्टरों ने उन्हें कानपुर रेफर कर दिया।

ये भी पढ़ें: खबर का असर: बांदा मरौली में छापा-पकड़ा गया अवैध खनन-संजीव गुप्ता पर 2 करोड़ से ज्यादा का जुर्माना

वहां ले जाते समय रास्ते में बिंदकी के पास उन्होंने दम तोड़ दिया। मृतक के मामा ने बताया कि वह मिर्जापुर में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत थे। मृतक चार भाइयों में तीसरे नबंर के थे। अचानक इस घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

ये भी पढ़ें: UP: एक्सप्रेसवे पर कार में ‘प्यार’ नए जोड़े को पड़ा भारी-टोल मैनेजर ने Video बना किया ब्लैकमेल, Viral भी..

हड़कंप: बांदा DM की बड़ी कार्रवाई, बुल्डोजर से अवैध प्लाटिंग वाली ‘रानीदुर्गावती ग्रीन सिटी’ ध्वस्त

खबर का असर: बांदा मरौली में छापा-पकड़ा गया अवैध खनन-संजीव गुप्ता पर 2 करोड़ से ज्यादा का जुर्माना

जालौन: थानाध्यक्ष की थाने में गोली लगने से मौत-महिला सिपाही के खिलाफ मुकदमा

जालौन: दो घंटे में दो एनकाउंटर-बिहार के चार बदमाश गोली लगने के बाद गिरफ्तार

UP: पुलिस ने एनकाउंटर में ऐसे पकड़ा मेडिकल कालेज से फरार हुआ कैदी..

कानपुर पुलिस ने भाजपा नेता को जालौन से किया गिरफ्तार, पढ़ें पूरा मामला