
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा जिलाधिकारी श्रीमति जे.रीभा ने अवैध प्लाटिंग के खिलाफ बहुत बड़ा एक्शन लिया है। डीएम के निर्देशों पर बीडीए ने मेडिकल कालेज के पीछे ‘रानी दुर्गावती ग्रीन सिटी’ के नाम हुई अवैध प्लाटिंग को बुल्डोजर से पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया है।
जांच में सामने आए अजीत गुप्ता-राजभवन उपाध्याय के नाम-कार्रवाई तय
बीडीए अधिकारियों का कहना है कि इस अवैध प्लाटिंग करने वालों में अजीत गुप्ता व राजभवन उपाध्याय और प्रकाश मिश्रा के नाम सामने आए हैं। इन लोगों के खिलाफ जांच की जाएगी। आम जनता को ये लोग अवैध रूप से प्लाट बेच रहे थे। प्लाटिंग के लिए बीडीए से कोई नक्शा पास नहीं था।
सूचना विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, बांदा विकास प्राधिकरण ने भू-स्वामी उर्मिला व किशोरी को जमीनें बेची गईं। विक्रेताओं में अजीत गुप्ता, प्रकाश मिश्रा और राजभवन उपाध्याय के नाम शामिल बताए जा रहे हैं।
पूरी तैयारी के साथ प्रशासन ने की अवैध प्लाटिंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई
यह अवैध प्लाटिंग मेडिकल कालेज के पीछे ‘रानी दुर्गावती ग्रीन सिटी’ के नाम से की गई। इस पूरी अवैध प्लाटिंग पर प्राधिकरण द्वारा दिनांक 31.07.2025 को चालानी कार्यवाही कर बीडीएम में वाद संख्या 124/2025 योजित किया गया। पर्याप्त अवसर देने के बाद दिनांक 22.09. 2025 को ध्वस्तीकरण आदेश पारित किया गया।

विपक्षी को निर्देश दिए गए कि उक्त अवैध प्लाटिंग को 30 दिन के अंदर खुद हटा ले और प्राधिकरण को सूचना उपलब्ध कराए। मगर विपक्षियों ने बीडीए की बात नहीं मानी। इसी क्रम में विकास प्राधिकरण ने आज दिनांक 8 दिसंबर 2025 को ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की।

इस कार्रवाई से अवैध प्लाटिंग करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है। कार्रवाई के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक, नायब तहसीलदार के साथ-साथ प्राधिकरण का प्रर्वतल दल मौजूद रहा। प्राधिकरण ने लोगों से इस तरह की जमीनें न खरीदने की अपील भी की है।
ये भी पढ़ें: बांदा में अवैध प्लाटिंग, अजीत गुप्ता व उपेंद्र गुप्ता को प्राधिकरण ने थमाया नोटिस, कार्रवाई तय
बांदा में अवैध प्लाटिंग, अजीत गुप्ता व उपेंद्र गुप्ता को प्राधिकरण ने थमाया नोटिस, कार्रवाई तय

