
समरनीति न्यूज, बांदा: अवैध खनन पर ”समरनीति न्यूज” की खबर सच साबित हुई। 6 दिसंबर को ”समरनीति न्यूज” ने मरौली में अवैध खनन संबंधित खबर प्रकाशित की। 6 दिसंबर को ही बांदा जिलाधिकारी श्रीमति जे.रीभा के आदेशों पर संयुक्त टीम ने मरौली खदान पर छापा मार दिया। राजस्व और खनिज अधिकारियों के छापे में मरौली खदान पर अवैध खनन पकड़ा गया है। खबर सच साबित हुई। प्रशासन ने खदान पट्टाधार बालू कारोबारी कानपुर के संजीव गुप्ता पर 2 करोड़ से ज्यादा का जुर्माना ठोकते हुए नोटिस जारी की है।
”समरनीति न्यूज” ने 6 दिसंबर को छापी खबर, उसी दिन छापा
इसकी जानकारी जिला सूचना विभाग की ओर से दी गई है। बताते चलें कि अवैध खनन के खिलाफ जिलाधिकारी श्रीमति जे. रीभा लगातार सख्त रुख अपना रही हैं। इसी क्रम में लगातार कार्रवाई जारी है।
राजस्व विभाग और खनिज विभाग की संयुक्त कार्रवाई में खुलासा

जानकारी के अनुसार, बांदा तहसील के मरौलीखादर के गाटा संख्या 333/7 का भाग खंड-5) कुल रकबा 23 हे. है। इसका पट्टा डेस्कोन बिल्डटेक प्रा. लि. के निदेशक संजीव गुप्ता निवासी किदवई नगर कानपुर के नाम पर स्वीकृत है।
ये भी पढ़ें: बांदा में DM के निरीक्षण में खुली लापरवाहों की पोल-6 डाॅक्टरों-2 लैब टेक्नीशियन समेत 10 पर कार्रवाई
जिलाधिकारी श्रीमति जे.रीभा के आदेश पर 6 दिसंबर को खनिज विभाग व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने वहां छापा मारते हुए जांच की। इसमें मौके पर बड़े पैमाने पर अवैध खनन पकड़ा गया है। ”समरनीति न्यूज” ने इस संबंध में
स्वीकृत क्षेत्र के बाहर मिला करोड़ो का अवैध खनन-बड़ी कार्रवाई
जांच में टीम ने पाया कि मौके पर स्वीकृत खनन पट्टा क्षेत्र के बाहर अवैध रूप से खनन हो रहा था। बताते हैं कि 25,886 घनमीटर बालू/मोरम का अवैध खनन/परिवहन अधिकारियों ने पकड़ा है। पट्टाधारक पर प्रशासन ने 2,32,97,400 रुपए का जुर्माना लगाते हुए नोटिस जारी किया है।
संबंधित खबर पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: बांदा में अवैध खनन बेलगाम, सादी मदनपुर-मरौली-मर्का की खदानों पर खनिज विभाग मेहरबान
बांदा में अवैध खनन बेलगाम, सादी मदनपुर-मरौली-मर्का की खदानों पर खनिज विभाग मेहरबान
बांदा में DM के निरीक्षण में खुली लापरवाहों की पोल-6 डाॅक्टरों-2 लैब टेक्नीशियन समेत 10 पर कार्रवाई
बांदा: खुद को पत्रकार बताने वाला लोकेटर गिरफ्तार-सिपाही से की हाथापाई-अब तोड़ेगा जेल की रोटी
जालौन: थानाध्यक्ष की थाने में गोली लगने से मौत-महिला सिपाही के खिलाफ मुकदमा
झांसी-भोपाल: वाणिज्यकर अधिकारी के यौन उत्पीड़न में डिप्टी कमिश्नर बर्खास्त, यह है पूरा मामला..
यूपी पुलिस: दरोगा लिखित परीक्षा की तारीख घोषित, पढ़ें पूरी खबर..
मौसम विभाग का बड़ा अलर्ट, यूपी में अगले 48 घंटों में बड़ी तेजी से बदलेगा मौसम
